इंजीनियरिंग के छात्र ने किया सुसाइड: लिखा – मम्मी पापा माफ करना, 3 दिन पहले ही सिंगरौली से इंदौर पहुंचा था, IIT में नहीं मिला था पसंद का सब्जेक्ट

इंजीनियरिंग के छात्र ने किया सुसाइड: लिखा – मम्मी पापा माफ करना, 3 दिन पहले ही सिंगरौली से इंदौर पहुंचा था, IIT में नहीं मिला था पसंद का सब्जेक्ट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore Sutdent Suicide Case | Madhya Pradesh Engineering Student Commits Suicide By Consuming Poison In Indore Today

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विकास तिवारी का चयन IIT मुंबई के लिए भी हुआ था।

सिंगरौली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने इंदौर आए छात्र ने मंगलवार देर रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने एक पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने माता-पिता से माफी मांगी है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। वहीं, छात्र के दोस्तों ने बताया उसके प्राचार्य पिता को घटना के बारे में बता दिया है, लेकिन बेटे के इस कदम से वे इतने दुखी और नाराज थे कि उन्होंने इंदौर आने से इंकार कर दिया। इसके बाद शव को उसके दोस्त परिजन के साथ गांव लेकर रवाना हुए।

मामला जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की सिंधी कॉलोनी का है। यहां सिंगरौली निवासी विकास तिवारी होस्टल में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। वह तीन दिन पहले ही सिंगरौली से इंदौर आया था। वह यहां पढ़ाई के साथ MPPSC की भी तैयारी करने वाला था। उसका IIT मुंबई में चयन भी हुआ था, लेकिन उसे कम्प्यूटर साइंस चाहिए था। पसंद की ब्रांच नहीं मिलने के कारण वह डिप्रेशन में था। विकास के दोस्त उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दोस्तों के मुताबिक विकास पढ़ने में होशियार था। उसके पिता प्राचार्य हैं। विकास के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने माता-पिता से माफी मांगी है।

इसके पहले दिसंबर में आया था इंदौर

विकास दिसंबर महीने में भी इंदौर आया था। जूनी इंदौर इलाके में होस्टल में उसने कमरा किराए पर लिया था। उसके पिता धर्मराज तिवारी प्राचार्य हैं। मंगलवार रात विकास ने पिता को फोन किया था कि उसने जहर खा लिया है। पिता ने एरोड्रम इलाके में रहने वाले अपने रिश्तेदार को फोन कर होस्टल जाने के लिए कहा। वे पहुंचे और विकास को उसके साथी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।

सुसाइड नोट

सुसाइड नोट



Source link