- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- 4 Lakhs Of China Manjha Search On Second Day After Seizure; CSP Said Rasuka’s File Is Also Ready
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
मकर संक्रांति के पूर्व चायना मांझा को लेकर सेामवार रात की गई बड़ी कार्रवाई में तोपखाना स्थित बबलू पतंग सेंटर संचालक के घर व गोदाम से चार लाख का चायना मांझा जब्त हुआ। इसके बाद मंगलवार को भी पुलिस टीम रात में ही चायना मांझा की खोजबीन में निकली।
दुकानों की बजाय घर व गोदामों में छिपाकर चायना मांझा बेचा जा रहा है जिसमें पुलिस ने मुखबीर लगाए हैं और पता किया जा रहा है कि बबलू पतंग सेंटर की तरह अन्य कितनी जगह मांझा छिपाकर रखा गया है। मंगलवार को महाकाल थाना पुलिस ने चायना मांझे की तलाश में सर्चिंग भी की।
सीएसपी रवींद्र वर्मा ने बताया करीब चार लाख का चायना मांझl जब्त कर दुकानदार बबलू उर्फ मोहम्मद हनीफ 65 साल निवासी नई सड़क के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद रासुका की कार्रवाई के लिए फाइल तैयार कर ली गई है। अधिकारियों से रायशुमारी के बाद अंतिम निर्णय लेंगे।