चायना डोर बरामद: उज्जैन में 36 घंटे के अंदर फिर मिला जानलेवा चायना डोर का जखीरा, कीमत करीब आठ लाख

चायना डोर बरामद: उज्जैन में 36 घंटे के अंदर फिर मिला जानलेवा चायना डोर का जखीरा, कीमत करीब आठ लाख


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जेल में बंद बबलू पतंग विक्रेता के तीसरे गोदाम से आठ लाख की चायना डोर बरामद

  • सोमवार की रात 11.30 बजे चार लाख की चायना डोर पकड़ी गई थी

उज्जैन पुलिस ने 36 घंटे के अंदर जानलेवा चायना डोर का जखीरा फिर बरामद किया। यह माल भी सोमवार रात पकड़े गए बबलू के तीसरे गोदाम से मिला है। बरामद डोर की कीमत करीब आठ लाख रुपए आंकी जा रही है। चायना डोर और पतंगों का व्यापार करने वाला बबलू फिलहाल जेल में बंद है। उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जा रही है।

सीएसपी डॉ रवींद्र वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार को मदारगेट काम्प्लेक्स स्थित एक गोदाम से चायना डोर बरामद की गई। यहां पर भी करीब 2500 से अधिक चायना डोर की चरखी मिली है। यह गोदाम भी बबलू उर्फ अन्नू लाला का है। सोमवार की रात पुलिस की तीन टीमों ने बबलू के तोपखाना और नई सड़क स्थित गोदाम पर छापा मारकर करीब चार लाख कीमत की 2800 चायना डोर की चरखी बरामद की गई थी।

पूछताछ में तीसरे गोदाम के बारे में नहीं बताया

सीएसपी ने बताया कि सोमवार की रात जब बबलू को गिरफ्तार किया गया तो उसने अपने तीसरे गोदाम के बारे में नहीं बताया। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर मदारगेट कॉम्प्लेक्स में छापा मारा गया। जहां से करीब आठ लाख कीमत की चायना डोर बरामद की गई।



Source link