- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Policemen Slapped Cheeks, Beat Them To The Ground With Sticks, Then Reached The Force When They Were Freed
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
झांसी रोड थाना में पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है
- झांसी रोड के केदारपुर की घटना
- कंपू की एफआरवी-45 पर हमला
बंधक महिला को छुड़ाने पहुंची पुलिस पर युवकों ने हमला कर दिया। पुलिस जवानों को घेरकर गाल पर चांटे मारे गए, जमीन पर पटककर डंडों से पीटा गया। एफआरवी के चालक को कमरे में बंधक बना लिया गया। घटना बुधवार शाम केदारपुर झांसी रोड की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस जवानों को मुक्त कराया। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही घायल जवान की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बलवा, मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।
कंपू नोडल प्वाइंट पर खड़ी होने वाली डायल 100 (एफआरवी-45) में आरक्षक दशरथ सिंह, आरक्षक दीपक अहिरवार व चालक बृजेश पदस्थ हैं। डायल 100 को एक प्वाइंट मिला था। जिसमें केदारपुर में एक सुनीता नाम की महिला को उसके जेठ हरनाम सिंह गुर्जर ने बंधक बनाकर रखा है। इस पर एफआरवी मौके पर पहुंची। जवानों ने जैसे ही महिला को मुक्त कराया। तभी वहां हरनाम व उसके साथी आ गए। पुलिस जवानों से पहले गाली गलौज की। पुलिस ने गाली का विरोध किया तो हरनाम सिंह ने आरक्षक दशरथ के गाल पर चांटा मार दिया। बचाने आए आरक्षक दीपक को हरनाम के साथी उत्तम और परिमल ने घेरकर लाठी से पीटना शुरू कर दिया। इसी समय चालक बृजेश वायरलेस सेट लेकर पुलिस को सूचना देने लगा। तभी बंटी और अतेन्द्र गुर्जर ने एफआरवी के चालक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया और बंधक बना लिया। काफी देर तक पुलिस बंधक बनी रही। पर इसी समय झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस जवानों को मुक्त कराया। पुलिस को देखकर हमलावर भाग गए हैं। पुलिस ने तीन संदेहियों को भी पकड़ा है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज भी दर्ज लिया है।