Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सीहोर17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने मंगलवार को मंडी परिसर में बैठक आयोजित की। साथ ही प्रदर्शन के लिए दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया। कृषि विरोधी कानून को वापस नहीं लेने पर अड़ी केंद्र सरकार की सद्द्धि के लिए किसानों ने भगवान से प्रार्थना की। किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी।
किसान नेता बाबूलाल पटेल ने कहा कि 26 जनवरी को सैकड़ों की संख्या में जिले से किसान दिल्ली कूच करने के लिए निकलेंगे। बलराम सिंह मुकाती ने कहा कि अबतक किसानों को खरीफ फसल 2019 का बीमा नहीं मिला है। इस संबंध में महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने भी कलेक्टर से चर्चा की थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। आत्माराम सूर्यवंशी ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी हट छोड़ने को तैयार नहीं है। दिल्ली में किसान शहीद हो रहे हैं। किसान नेता कैलाश चंद्र वर्मा ने कहा कि यदि 8 जनवरी को सरकार से किसान संगठन के बीच में वार्तालाप का कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है तो संगठन जिलास्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से देवकरण मेवाड़ा, सेवन सिंह, योगेश चंद्रवंशी, लखन सिंह परमार आदि उपस्थित थे।