सीएम देखेंगे इंदौर का विजन डॉक्यूमेंट: पीपल्याहाना फ्लायओवर का करेंगे शुभारंभ, 40 करोड़ से बना यह ब्रिज इसलिए है शहर का सबसे स्मार्ट फ्लायओवर

सीएम देखेंगे इंदौर का विजन डॉक्यूमेंट: पीपल्याहाना फ्लायओवर का करेंगे शुभारंभ, 40 करोड़ से बना यह ब्रिज इसलिए है शहर का सबसे स्मार्ट फ्लायओवर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Chief Minister Shivraj Singh Chauhan Will Inaugurate Pipalyhana Flyover Today, A Bridge Built Of 40 Crores

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

40 करोड़ की लागत से बना फ्लायओवर रिंग रोड पर तीन इमली की तर्ज पर बना हुआ है। 

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शहर में लगभग 6 घंटे रुककर मुख्यमंत्री पीपल्याहाना फ्लायओवर के साथ सबसे महंगे और एडवांस टेक्नोलॉजी से तैयार एसटीपी का भी उद्घाटन करेंगे। नगर निगम द्वारा तैयार किया गया इंदौर का विजन डॉक्यूमेंट भी सीएम के समक्ष पेश किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से ट्रैफिक का मास्टर प्लान, भीड़ भरे इलाकों में केबल कार चलाने की योजना बताई जाएगी।

सीएम अंतरराष्ट्रीय कार्गो हब का उद्घाटन करने के बाद ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में पांच साल के रोडमैप को लेकर इंदौर का विजन डॉक्यूमेंट देखेंगे। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया विजन डॉक्यूमेंट में सड़कों के साथ ही पानी, स्टॉर्म वाटर, स्ट्रीट लाइट की तैयारियों पर बात की जाएगी। स्किल डेवलपमेंट और एकेवीएन द्वारा तैयार प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। ट्रैफिक के मास्टर प्लान पर भी बात होगी। इसमें आउटर रिंग रोड के साथ शहर की प्रमुख सड़कें और मेजर रोड के साथ ही मेट्रो, आईएसबीटी के साथ बसों की संख्या 1600 करने संबंधी बात की जाएगी।

ग्रीन फ्यूल को बढ़ावा देने के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ोतरी करने के साथ ही भीड़ भरे इलाकों में सुचारु आवागमन के लिए केबल कार चलाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। खंडवा रोड सहित कई सड़कों को लेकर मिसिंग लिंक की रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष पेश की जाएगी, जिसमें बताया जाएगा कि कौन से प्रोजेक्ट अभी अधूरे हैं। इसके अलावा लोहा मंडी, जूनी इंदौर मंडी, रेती मंडी को शिफ्ट करने की भी मांग रखी जाएगी।

पीपल्याहाना फ्लायओवर इसलिए शहर का सबसे स्मार्ट फ्लायओवर

  • इसके स्पॉन 30-30 मीटर की दूरी पर हैं, जिससे नीचे बोगदों में टू या फोरलेन ट्रैफिक गुजारने की पर्याप्त गुंजाइश है। बाकी ब्रिज में 15-15 मीटर पर स्पॉन होते हैं।
  • ब्रिज पर जंक्शन ज्वॉइंट 30 मीटर के बजाय 120 मीटर पर हैं, इससे वाहन चलाते समय बार-बार दचके नहीं लगेंगे। इस तरह सड़क बनी है कि कभी दचका महसूस नहीं होगा।
  • ब्रिज से बारिश का पानी पाइप के जरिए नीचे बने वाटर हार्वेस्टिंग पिट में जाएगा। इससे ब्रिज के आसपास कहीं जलजमाव नहीं होगा और पानी की एक-एक बूंद बचेगी।
  • इसके बोगदों की जगह सड़क के साथ खेल गतिविधियों में उपयोग होगी, ताकि वहां कब्जे न हों।
  • ब्रिज के पिलर, कॉलम इस तरह बनाए हैं कि भविष्य में ब्रिज की लेन बढ़ाना पड़ी तो दिक्कत नहीं आएगी।

6 लेन का है फ्लायओवर

  • फ्लायओवर रिंग रोड पर तीन इमली की तर्ज पर बना है।
  • लंबाई करीब 750 मीटर और चौड़ाई 24 मीटर।
  • ब्रिज के आसपास सौंदर्यीकरण के साथ विद्युतीकरण, एक सर्विस रोड भी बनाई गई।
  • 3 जनवरी 2018 को इसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी।
  • 3 महीने में इसकी ड्राइंग डिजाइन का काम पूरा होने के साथ टेंडर और वर्क ऑर्डर भी मात्र 100 दिन में हुआ।
  • शिवाजी वाटिका से व्हाइट चर्च होते हुए बायपास जाने वाला ट्रैफिक फ्लायओवर के नीचे से गुजरेगा।
  • बंगाली चौराहे से तीन इमली आने-जाने वाला ट्रैफिक फ्लायओवर के ऊपर से गुजरेगा।

इसलिए था जरूरी

पीपल्याहाना फ्लाय ओवर से ट्रैफिक शुरू होने से रिंग रोड और उससे जुड़ी सौ से ज्यादा कॉलोनियों को फायदा होगा। पीपल्याहाना चौराहे पर ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। यहां से अलग-अलग रूट की 500 से ज्यादा यात्री बसें गुजरती हैं। सभी का कम से कम आधा घंटा बचेगा। डेढ़ से दो लाख वाहन चालकों को सीधे तौर पर राहत। रिंग रोड बायपास की अहम लिंक रोड है। इस पर सुगम ट्रैफिक का असर बायपास तक होगा।

वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का भूमिपूजन तो पानी की आठ टंकियों का होगा लोकार्पण
लसूड़िया कैलोद हाला सिंगापुर टाउनशिप के पास शहरी पथ विक्रेताओं व अन्य हितग्राहियों को लाभ वितरण के साथ ही हितग्राहियों से संवाद किया जाएगा। 3.30 बजे पीपल्याहाना फ्लायओवर ब्रिज का लोकार्पण होगा। यहीं पर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 107 करोड़ की लागत से वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का भूमिपूजन, अमृत प्रोजेक्ट, जलप्रदाय के अंतर्गत 18.30 करोड़ की लागत से निर्मित पानी की आठ टंकियां, अमृत प्रोजेक्ट सीवरेज के अंतर्गत 65.16 करोड़ से तैयार चार एसटीपी और पीपल्याहाना तालाब पर 2.95 करोड़ की लागत से निर्मित 0.5 एमएलडी के एसटीपी का लोकार्पण होगा। यह एसटीपी 2.95 करोड़ में तैयार हुआ है। इससे पीपल्याहाना तालाब ही नहीं, आसपास की 50 कॉलोनियों के बोरिंग भी रिचार्ज होंगे। स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत 7.19 करोड़ की लागत से इनक्यूबेशन सेंटर व 56 दुकान के विकास कार्यों के साथ 300 करोड़ से अधिक की लागत के विकास कार्यों का शुभारंभ होगा।



Source link