सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: जबलपुर में इंदौर का होटल संचालक चार महीने से चला रहा था सेक्स रैकेट, दो युवतियां व 7 युवक गिरफ्तार

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: जबलपुर में इंदौर का होटल संचालक चार महीने से चला रहा था सेक्स रैकेट, दो युवतियां व 7 युवक गिरफ्तार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Indore Hotel Operator In Jabalpur Was Running A Sex Racket For Four Months, Two Girls And 7 Youth Arrested

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सेक्स रैकेट में पकड़ी गईं युवतियां

  • संजीवनी नगर क्षेत्र के सागर कॉलोनी में किराए से लिया था मकान
  • सरगना के खिलाफ इंदौर के लसूडिया थाने में भी दर्ज है FIR

संजीवनी नगर और क्राइम ब्रांच ने बुधवार रात को चार महीने से संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। सागर कॉलोनी में एक मकान पर दबिश देकर पुलिस ने दो युवतियां और सात युवकों को गिरफ्तार किया। सेक्स रैकेट संचालित करने वाला सरगना इंदौर का होटल संचालक है। वह किराए पर मकान लेकर सेक्स रैकेट चला रहा था। उसके खिलाफ लसूडिया थाने में भी इसी तरह का मामला दर्ज है। पूछताछ में कुछ और खुलासा हो सकता है।

सेक्स रैकेट मामले में लिखा-पढ़ी कर रही पुलिस टीम

सेक्स रैकेट मामले में लिखा-पढ़ी कर रही पुलिस टीम

क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर दी दबिश
संजीवनी नगर पुलिस ने बताया कि धनवंतरी नगर की सागर कॉलोनी में ललिता राय के घर में लंबे समय से देह व्यापार की सूचना थी। बुधवार रात को सूचना मिली की ललिता राय के घर में 19 व 22 वर्षीय दो युवतियां और 7 युवक आए हुए हैं। क्राइम ब्रांच टीम के साथ दबिश दी गई तो दोनों युवतियां व दो युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। संजीवनी नगर थाने में सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
इंदौर का होटल संचालक निकला सरगना
पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए युवकों में गाडरवारा निवासी विक्की उर्फ दीपेंद्र विश्वकर्मा, राधापुरम होशंगाबाद निवासी प्रखर दुबे उर्फ शुभम पंडित, चंसोरिया कम्पाउंड निवासी अभिनय लोधी, पुरानी बस्ती बिलहरी निवासी ऋषभ खरे, बढ़ई मोहल्ला दमोह नाका निवासी अक्षय बर्मन, चुंगीनाका माढ़ोताल निवासी नीलेश पटेल और बधैया मोहल्ला गोहलपुर निवासी अक्षय पटेल हैं। इस रैकेट को प्रखर दुबे और दीपेंद्र विश्वकर्मा मिलकर संचालित कर रहे थे। प्रखर की इंदौर में बांबे अस्पताल के पास शुभ होटल है।

प्रखर दुबे की जब्त लग्जरी कार

प्रखर दुबे की जब्त लग्जरी कार

इंदौर पुलिस का फरार आरोपी है प्रखर
क्राइम ब्रांच की डीएसपी भावना मरावी ने बताया कि प्रखर दुबे उर्फ शुभम पंडित के खिलाफ इंदौर के लसूडिया थाने में भी अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का प्रकरण दर्ज है। इस मामले में वह फरार है। लसूडिया थाने की पुलिस से मालुम चला कि प्रखर दुबे के विरूद्ध अपराध क्रमांक 182/2020 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का मामला दर्ज है। पांच दिनों से वह जबलपुर में है। युवतियों को बुलाने का काम वहीं करता था। जबकि ग्राहक तलाशने का काम दीपेंद्र का था।गिरफ्त में आई दोनों युवतियों में एक यूपी की बांदा और दूसरी छिंदवाड़ा की रहने वाली है।



Source link