सौरव गांगुली को आज अस्पताल से छुट्टी मिलेगी. (फोटो-AFP)
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) अडाणी विल्मर समूह के राइस ब्रान कुकिंग ऑयल का विज्ञापन करते हैं. कंपनी ने कहा है कि टीवी विज्ञापन में अस्थायी रोक लगाई गई है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 6, 2021, 11:16 AM IST
गांगुली अडाणी विल्मर समूह के राइस ब्रान कुकिंग ऑयल का विज्ञापन करते हैं. बताया जा रहा है कि उनकी सेहत स्थिर है. अडाणी विल्मर के उप मुख्य कार्याधिकारी (डिप्टी सीईओ) अंगशु मल्लिक ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”हम सौरव के साथ काम करना जारी रखेंगे और वह हमारे ब्रांड एंबेसडर बने रहेंगे. हमने केवल अपने टीवी विज्ञापन में अस्थायी रोक लगाई है, और तब तक हम फिर से सौरव के साथ बैठकर चीजों को तय कर लेंगे. यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और किसी के भी साथ ऐसा हो सकता है.” उन्होंने कहा कि राइस ब्रान तेल दुनिया के सर्वाधिक सेहतमंद तेलों में एक है और इसमें प्राकृतिक एंटीऑक्सिडेंट हैं.
गांगुली को आज मिलेगी अस्पताल से छुट्टी
वुडलैंड्स अस्पताल की सीईओ डॉक्टर रूपाली बासु ने कहा कि सौरव गांगुली को आज अस्पताल से छुट्टी मिलेगी और नियमित रूप से घर पर उन पर नजर रखी जाएगी. वहींयह भी पढ़ें:
सौरव गांगुली की फिटनेस पर बोले हार्ट स्पेशलिस्ट, वह मैराथन में भी भाग सकते हैं
IND vs AUS: शार्दुल और नवदीप में उलझे रहाणे, अब सिडनी का मौसम करेगा कप्तान का काम आसान
जाने माने हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. देवी शेट्टी ने गांगुली का उपचार कर रहे 13 डॉक्टरों की टीम से मिलने के बाद कहा, ”गांगुली जल्द स्वस्थ हो जाएंगे क्योंकि उनका हृदय उसी तरह काम कर रहा है जैसा कि 20 साल की उम्र में करता था.” डॉ. शेट्टी ने कहा, ”यह कोई बड़ा दिल का दौरा नहीं था. इससे उनके हृदय को कोई क्षति नहीं पहुंची है. इसका भविष्य में उनके जीवन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वह सामान्य जीवन बिता सकते हैं.” (भाषा इनपुट के साथ)