नामली: विद्यार्थियों को तेल व दाल के बांटे पैकेट

नामली: विद्यार्थियों को तेल व दाल के बांटे पैकेट


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद होने से विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन का लाभ नहीं मिल रहा। शासन ने प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को विद्यालय में बुलाकर तेल व तुवर दाल के पैकेट बांटे। शासकीय मावि परिसर में 100 से ज्यादा विद्यार्थियों को दूरी बनाकर मास्क का उपयोग कर सामग्री बांटी गई। प्रावि के विद्यार्थियों को 2 किलो दाल, 600 ग्राम तेल के पैकेट तथा मावि के विद्यार्थियों को 3 किलो दाल, 1250 ग्राम तेल पैकेट बांटे। मावि प्रधानाध्यापक वीरसिंह निनोर, कन्या मावि के नारायणसिंह निनोर, मनोरमा सोलंकी, वंदना श्रीवास्तव, स्नेहलता बरमेचा, स्वसहायता समूह अध्यक्ष कंचन लाड़, भूपेंद्र सोलंकी सहित अन्य मौजूद रहे।



Source link