मुनव्वर फारूकी की जमानत अर्जी खारिज: देवी-देवताओं के अपमान के मामले में दो और अर्जी खारिज

मुनव्वर फारूकी की जमानत अर्जी खारिज: देवी-देवताओं के अपमान के मामले में दो और अर्जी खारिज


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अमित शाह और हिंदू देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला स्टैंडअप कमेडियन। (फाइल फोटो)

काॅमेडी शो के दौरान देवी, देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के मामले में मंगलवार को मुख्य आरोपी मुनव्वर फारूकी की जमानत अर्जी खारिज हुई थी, बुधवार को दो अन्य प्रखर, प्रियम की जमानत भी खारिज हो गई। कोर्ट ने कहा कि अभी मामले की जांच जारी है।

मामला लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का है, इसलिए अभी जमानत पर विचार नहीं किया जा सकता। पुलिस की ओर से अधिवक्ता विमल मिश्रा, संजय शर्मा व जमानत पर आपत्तिकर्ता की ओर से अधिवक्ता राजेश जोशी ने पैरवी की।

पुलिस की ओर से कहा गया कि पुलिस ने अभी जांच शुरू की है। कई शिकायत करने आए हैं कि आरोपियों की हरकत से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। उनके भी आवेदन पर जांच की जाना है। ऐसे में जमानत नहीं दी जाना चाहिए।



Source link