- Hindi News
- Local
- Mp
- Trolla Overturned On Bus Carrying Ultratack Cement Employees, 4 Including Woman Dead, A Dozen Injured
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवा24 मिनट पहले
हादसे के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंच गया। क्रेन की मदद से बस और ट्रॉले को अलग किया गया।
अल्ट्राटैक सीमेंट कर्मचारियों को लेकर जा रही फैक्टरी की बस के ऊपर ट्रॉला पलट गया। हादसे महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने तत्काल क्रेन की मदद से ट्रॉला को हटवा कर घायलों को बाहर निकाला। घटना गुरुवार सुबह गोविंदगढ़ थाना के छुहिया घाटी में हुई।
DSP वीपी सिंह ने बताया, रोजाना की तरह अल्ट्राटैक सीमेंट प्लांट बघवार थाना रामपुर नैकिन की बस सुबह रीवा से कर्मचारियों को लेकर फैक्टरी जा रही थी। सुबह करीब 8 बजे बस गोविंदगढ़ थाने के छुहिया घाटी पर पहुंची। इसी दौरान मोड़ पर सामने से ट्रॉला आ रहा था। तेज रफ्तार ट्रॉला मोड़ पर अनियंत्रित होकर बस के ऊपर ही पलट गया। हादसे में बस के पीछे का करीब आधा हिस्सा ट्रॉला की चपेट में आ गया, जिससे उसमें सवार लोग नीचे दब गए।
बताया जाता है कि ट्रॉला में गर्म क्लिंकर भरा था। ट्रॉले में भरा क्लिंकर बस में भर गया, जिससे उसमें सवार लोग झुलस गए। हादसे में करीब दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही गोविंदगढ़ थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों समेत मशीनों की मदद से ट्रॉला को हटवाकर घायलों को निकाला गया।