- Hindi News
- Local
- Mp
- 80 Thousand Salary Mechanical Assistant Demanded 50 Thousand Bribe From Farmer; Caught Red Handed Taking 25 Thousand Rupees
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रिश्वत लेते पकड़ाने के बाद यांत्रिकी सहायक के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।
कृषि अभियांत्रिकीय विभाग सागर में पदस्थ मैकेनिकल असिस्टेंट (यांत्रिकी सहायक) राजसिंह काे लाेकायुक्त पुलिस ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। गुरुवार सुबह न्यू काॅलाेनी स्थित कौशल विकास केंद्र परिसर में पन्ना के किसान से उसने घूस के रुपए जैसे ही जेब में रखी, लोकायुक्त पुलिस ने उसे दबाेच लिया। आरोपी ट्रैक्टर व कृषि यंत्राें की खरीदी पर मिलने वाली 10 लाख रुपए की सब्सिडी राेककर 50 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। आरोपी काे प्रतिमाह 80 हजार रुपए वेतन मिलता है।

कार्रवाई के दौरान यांत्रिकी सहायक राजसिंह मास्क लगाकर बैठा रहा।
50 हजार रुपए मांगे, 35 हजार पर हुआ राजी
कृषि विभाग की कस्टम हायरिंग योजना के तहत अजा वर्ग काे 50 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है। पन्ना जिले के देवेंद्र नगर तहसील के नुनाही गांव के रहने वाले किसान शनि (20) पिता रामनरेश बागरी ने याेजना के तहत 20 लाख के उपकरण व वाहन खरीदे थे। यांत्रिकी सहायक राज सिंह सब्सिडी देने के बदले पहले 50 हजार रुपए मांग रहा था। फिर उसने 15 हजार रुपए कम करके किसान को 35 हजार रुपए देने के लिए कहा। शनि ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस में कर दी। इसके बाद उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया।
500-500 रुपए के नोट लेते पकड़ाया
ट्रैप कार्रवाई के तहत गुरुवार सुबह 8:30 बजे जब यांत्रिकी सहायक वर्कशाॅप पर था, तभी शनि उसे पहली किश्त के केमिकल लगे 25 हजार रुपए देने पहुंचा। जैसे ही, उसने राशि यांत्रिकी सहायक के हाथ में दी। पीछे से लाेकायुक्त पुलिस की टीम ने दबाेच लिया। 500-500 रुपए के नाेट रिश्वत के ताैर पर दिए गए थे। टीम ने राजसिंह के हाथ केमिकल से धुलवाए। रुपयों में लगा रंग उसके हाथों में आ गया और हाथ लाल हो गए। टीम में शामिल निरीक्षक बीएम द्विवेदी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।