Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बीनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- 785 हितग्राहियों के ऋण बैंकों के द्वारा स्वीकृत किए जा चुके
सीएम स्वनिधि योजना के तहत बुधवार को सीएम संवाद कार्यक्रम नगर पालिका प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें 600 हितग्राहियों को स्ट्रीट वेंडर याेजना के तहत 10-10 हजार रुपए के ऋण वितरण किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक महेश राय ने कहा कि आप लोगों को शासन की महत्वपूर्ण योजना के तहत ऋण दिया जा रहा है। जिससे आप छोटे-छोटे व्यापार कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस राशि से आप अपना व्यापार करें और समय पर ऋण जमा कराएं। जिसका किसी तरह से कोई ब्याज नहीं देना है।
साथ ही उन्होंने शेष बचे हुए हितग्राहियों को 1 सप्ताह के अंदर योजना का लाभ मिलने की बात कही। नगर पालिका सीएमओ पीएस बुंदेला एवं कार्यक्रम प्रभारी रजनी ने बताया कि इस योजना के तहत करीब 2900 लोगों के द्वारा आवेदन जमा किए गए थे। जिनमें से 2100 हितग्राहियों को योजना के लिए पात्र पाया गया है।
पात्र हितग्राहियों में से बैंकों में 1410 प्रकरण ऑनलाइन भेजे गए हैं। जिसमें से 785 हितग्राहियों के ऋण बैंकों के द्वारा स्वीकृत किए जा चुके है। कार्यक्रम के दौरान 600 हितग्राहियों को ऋण वितरण किया गया है।