Bhopal Viral Video: चोर ने CCTV को किया नमस्कार, जैसे कह रहा हो- दम हो तो पकड़ लेना!

Bhopal Viral Video: चोर ने CCTV को किया नमस्कार, जैसे कह रहा हो- दम हो तो पकड़ लेना!


चोर ने कुछ इस तरह नमस्कार कर पुलिस को चैलेंज दिया.

चोर रचना नगर स्थित एक क्लीनिक में चोरी करने घुसा और कंप्यूटर, एलईडी टीवी, दो कैमरे, लेपटॉप और मेडिकल इक्यूपमेंट लेकर चलता बना.



  • Last Updated:
    January 7, 2021, 10:14 AM IST

भोपाल. शहर का यह चोर कितना बेखौफ और कितना इंटरेस्टिंग है, इसका अंदाजा आप ये CCTV फुटेज देखकर लगा सकते हैं. चोर रचना नगर स्थित एक क्लीनिक में चोरी करने घुसा और कंप्यूटर, एलईडी टीवी, दो कैमरे, लेपटॉप और  मेडिकल इक्यूपमेंट लेकर चलता बना. इस बीच जब उसने सीसीटीवी देखा तो बाकायदा नमस्कार किया. जैसे कह रहा हो कि अगर दम है तो पकड़ लेना.

सीसीटवी फुटेज देखने के बाद गोविंदपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल तो आरोपी फरार है, लेकिन उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक रचना नगर में डाॅ. सुमित भटनागर का अनुपम कार्डियक केयर के नाम से क्लीनिक है. सुमित बुधवार सुबह यहां आए, तो दरवाजा खुला मिला. दरवाजे की कुंडी टूटी थी. उन्होंने अंदर जाकर देखा, तो चेंबर का सामान और कमरे का सामान बिखरा पड़ा था.

कई सामान ले उड़ा चोरपुलिस ने बताया कि चेंबर में लगी एलईडी टीवी, कम्प्यूटर, कार्डियक मशीन की केबल समेत अन्य सामान गायब था. इसके अलावा बदमाश दो कीमती कैमरे समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए. क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरों में एक चोर दरवाजे की कुंडी राॅड से तोड़ते नजर आ रहा है इसके बाद उसका साथी अंदर चेंबर सेे एलईडी टीवी उतारते दिख रहा है. टीवी उतारने के बाद उसने सीसीटीवी में सामने हाथ जोड़कर नमस्ते किया. बदमाश घर में रात करीब 1.05 बजे घुसे और डेढ़ बजे बाउंड्रीवाल फांदकर जाते नजर आए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है.

यहां भी हुआ एक और अपराध

छोला मंदिर इलाके में मंगलवार रात 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुसाइड नोट नहीं मिलने से खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. कल्याण नगर, भानपुर निवासी अजहरउद्दीन खान मजदूरी करते हैं. उनकी 17 वर्षीय बेटी सोनिया खान 10वीं की छात्रा थी. मंगलवार की रात करीब 10 बजे उसने घर की सीढ़ियों की रेलिंग से लटककर फांसी लगा ली थी. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॅाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोनिया के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. परिजनों ने भी फांसी लगाने के के पीछे कोई ठोस कारण पुलिस को नहीं बताया है.








Source link