चोर ने कुछ इस तरह नमस्कार कर पुलिस को चैलेंज दिया.
चोर रचना नगर स्थित एक क्लीनिक में चोरी करने घुसा और कंप्यूटर, एलईडी टीवी, दो कैमरे, लेपटॉप और मेडिकल इक्यूपमेंट लेकर चलता बना.
- Last Updated:
January 7, 2021, 10:14 AM IST
सीसीटवी फुटेज देखने के बाद गोविंदपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल तो आरोपी फरार है, लेकिन उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक रचना नगर में डाॅ. सुमित भटनागर का अनुपम कार्डियक केयर के नाम से क्लीनिक है. सुमित बुधवार सुबह यहां आए, तो दरवाजा खुला मिला. दरवाजे की कुंडी टूटी थी. उन्होंने अंदर जाकर देखा, तो चेंबर का सामान और कमरे का सामान बिखरा पड़ा था.
कई सामान ले उड़ा चोरपुलिस ने बताया कि चेंबर में लगी एलईडी टीवी, कम्प्यूटर, कार्डियक मशीन की केबल समेत अन्य सामान गायब था. इसके अलावा बदमाश दो कीमती कैमरे समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए. क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरों में एक चोर दरवाजे की कुंडी राॅड से तोड़ते नजर आ रहा है इसके बाद उसका साथी अंदर चेंबर सेे एलईडी टीवी उतारते दिख रहा है. टीवी उतारने के बाद उसने सीसीटीवी में सामने हाथ जोड़कर नमस्ते किया. बदमाश घर में रात करीब 1.05 बजे घुसे और डेढ़ बजे बाउंड्रीवाल फांदकर जाते नजर आए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है.
यहां भी हुआ एक और अपराध
छोला मंदिर इलाके में मंगलवार रात 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुसाइड नोट नहीं मिलने से खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. कल्याण नगर, भानपुर निवासी अजहरउद्दीन खान मजदूरी करते हैं. उनकी 17 वर्षीय बेटी सोनिया खान 10वीं की छात्रा थी. मंगलवार की रात करीब 10 बजे उसने घर की सीढ़ियों की रेलिंग से लटककर फांसी लगा ली थी. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॅाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोनिया के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. परिजनों ने भी फांसी लगाने के के पीछे कोई ठोस कारण पुलिस को नहीं बताया है.