क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोच रवि शास्त्री ने पिछले 71 साल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज पर अधारित एक किताब लॉन्च के मौके पर विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधे. शास्त्री ने कहा, ”71 साल के दिल टूटने के बाद ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली सीरीज जीतने में मिली संतुष्टि बहुत ज्यादा थी. मैं विराट की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर और बाहर दोनों में जीत की उपलब्धि को बहुत लंबे समय तक किसी अन्य भारतीय कप्तान द्वारा दोहराता नहीं देख रहा हूं.”
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में राष्ट्रगान के समय मोहम्मद सिराज हुए भावुक, छलके आंसू
बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में 2018-19 में 71 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था. शास्त्री उस वक्त भी टीम इंडिया के कोच थे. इसी के साथ विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराने वाले पहले एशियाई कप्तान बने थे.IND vs AUS: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने स्मिथ को बताया पिंजरे में बंद शेर, कहा- हमला करने को हैं तैयार
कोच रवि शास्त्री ने आगे कहा, ”ऑस्ट्रेलिया में सफलता से लेकर सबसे अच्छी बात यह है कि यह आसानी से नहीं आती है. एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में, आप जानते हैं कि जब आप कठिन तरीके से जीतते हैं, तो आप सम्मान का आदेश देते हैं. भारतीय टीम ने (21 वीं) शताब्दी के बाद से ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन तब उनके पास तेज गेंदबाजी में गहराई नहीं थी. इसलिए यह वाली भारतीय टीम ने सम्मान कमाया है.”
On the eve of the SCG Test, Ravi Shastri has claimed the captaincy feats of Virat Kohli in defeating Australia wont be “emulated by another Indian captain for a very long time” https://t.co/J4qvgFe6D4@ARamseyCricket | #AUSvIND pic.twitter.com/yfiPXUpjbR
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 6, 2021
रवि शास्त्री के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जमकर उनकी आलोचना और ट्रोलिंग हो रही है.
And I thought Rahane is trying to win one this time Only
— Bhartesh Chaudhary (@bhartesh007) January 6, 2021
@WasimJaffer14 sir. Samjhai inko pic.twitter.com/wc5bfwdgFc
— Mritunjay Dubey (@mddubey409) January 6, 2021
Probably he didn’t have his morning drink.
— drsrikanth🇮🇳 (@drsripedoph) January 6, 2021
Masterstroke by Ravi bhai 😂
— Jack. (@joblesstyper) January 6, 2021
He needs to keep buttering Kohli or else he won’t be the coach
— SSS (@srisport8) January 6, 2021
बता दें कि इससे पहले मेलबर्न टेस्ट जीतने पर अजिंक्य रहाणे की तारीफ करते हुए कोच रवि शास्त्री ने अजिंक्य रहाणे को ‘चालाक’ कप्तान बताते हुए कहा था कि उनका शांत स्वभाव विराट कोहली से बिल्कुल उलट है, जो हमेशा जोश और जुनून से भरे रहते हैं. शास्त्री ने मेलबर्न में मिली 8 विकेट की जीत के बाद कहा था, ”वह काफी चालाक कप्तान हैं और खेल को बखूबी पढ़ते हैं. उनके शांत स्वभाव से नए खिलाड़ियों और गेंदबाजों को मदद मिलती है. उमेश के नहीं होने के बावजूद वह परेशान नहीं हुए.”
उन्होंने आगे कहा, ”रहाणे जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो हमारे दो विकेट 60 रन पर गिर चुके थे. इसके बाद उन्होंने छह घंटे तक बल्लेबाजी की. यह आसान नहीं था. उन्होंने अद्भुत धैर्य दिखाया. उनकी यह पारी मैच का टर्निंग प्वॉइंट थी.”