क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने मोहम्मद सिराज का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मोहम्मद सिराज की आंखों से आंसू छलक रहे हैं. यह वीडियो मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान के वक्त का है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिराज की आंखों में आंसू हैं, जिन्हें वह अपने दोनों हाथों से पोंछते हुए नजर आ रहे हैं. सिराज के इस इमोशनल वीडियो पर फैन्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में पोलोसाक रचेंगी इतिहास, पुरुष टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने वाली बनेंगी पहली महिलामोहम्मद सिराज ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपना डेब्यू किया था. एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी चोटिल हो गए थे. कलाई में चोट के बाद शमी को सीरीज से बाहर होना पड़ा. शमी के बाहर होने के बाद सिराज ने पिछले टेस्ट में उनकी जगह डेब्यू किया था और अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित भी किया था. सिराज ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 15 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट झटके थे. वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 21.3 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे.
✊ #AUSvIND pic.twitter.com/4NK95mVYLN
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 6, 2021
फैन्स ने सिराज के इस वीडियो पर अपने रिएक्शन दिए हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान ही मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हो गया था, लेकिन उन्होंने स्वदेश ना लौटकर अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रहने का फैसला किया. उनका यह बलिदान रंग लाया और मेलबर्न में उन्हें टेस्ट कैप हासिल हुई.
Siraj is very emotional. He tends to cry everytime He hear 🇮🇳 National anthem. #AUSvIND
— Aditya Saha (@adityakumar480) January 6, 2021
Cricket is an emotion🔥🔥
— Parth Rana💫✨ (@Parthrana2000) January 6, 2021
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस तरह है:
भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:
डेविड वॉर्नर, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में भारतीय प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान) , हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.