IND vs AUS, 3rd Test: मैकग्रा बोले- स्मिथ को क्रीज पर पांव जमाने के बाद गेंदबाजी करना मुश्किल होगा

IND vs AUS, 3rd Test: मैकग्रा बोले- स्मिथ को क्रीज पर पांव जमाने के बाद गेंदबाजी करना मुश्किल होगा


स्टीव स्मिथ एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट में रहे फ्लॉप. (AP)

IND vs AUS, 3rd Test: ग्लेन मैकग्रा ने कहा, ”एक बार जब स्टीव स्मिथ पांव जमा लेते हैं तो वह अच्छी टाइमिंग से शॉट खेलते हैं और गेंद की गति का सही अनुमान लगाते हैं और फिर बड़ा स्कोर बनाते हैं.”

सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) ने भारतीय गेंदबाजों की प्रशंसा की कि उन्होंने वर्तमान सीरीज में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को पांव जमाने का मौका नहीं दिया, लेकिन उन्हें लगता है कि एक बार अच्छी शुरुआत करने के बाद इस बल्लेबाज के लिए गेंदबाजी करना मुश्किल होगा. स्मिथ ने भारत के खिलाफ वनडे में लगातार दो शतक लगाए, लेकिन चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में वह केवल 10 रन बना पाए हैं.

मैकग्रा ने संवाददाताओं से कहा, ”स्टीव स्मिथ के लिए बनाई गई रणनीति दिलचस्प है और यह अभी तक सफल रही है. इंग्लैंड ने एशेज के दौरान ऐसी कोशिश की थी, लेकिन वह कारगर साबित नहीं हुई थी. इसके बाद न्यूजीलैंड के नील वैगनर ने उनके खिलाफ बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी.”

IND vs AUS, 3rd Test: ऋषभ पंत ने 10 मिनट में छोड़े विल पुकोवस्की के दो कैच, फैन्स ने लगा दी क्लास

उन्होंने कहा, ”भारतीय गेंदबाजों ने स्मिथ को सीधी लाइन पर गेंद करने की रणनीति अपनाई और लेग गली में फील्डर रखा और उसकी यह रणनीति अब तक कारगर रही है. स्मिथ जैसे खिलाड़ी को उन्होंने अभी तक क्रीज पर नहीं टिकने दिया है.”स्मिथ ने मेलबर्न में शून्य और आठ रन बनाए, जबकि इससे पहले एडिलेड में उन्होंने पहली पारी में एक रन बनाया जबकि दूसरी पारी में वह एक रन बनाकर नाबाद रहे. मैकग्रा ने कहा, ”एक बार जब वह पांव जमा लेता है तो वह अच्छी टाइमिंग से शॉट खेलता है और गेंद की गति का सही अनुमान लगाता है और फिर बड़ा स्कोर बनाता है.”

उन्होंने कहा, ”असल में भारत ने जिन तीन पारियों में उसे सस्ते में आउट किया वहां पिच से गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिल रही थी और वहां भारतीयों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. मुझे लगता है कि एक बार जब वह 20 या 30 रन तक पहुंच जाएगा तो उसके लिए गेंदबाजी करना मुश्किल होगा.”

IND vs AUS: माइकल वान ने मारा ताना- टीम इंडिया ब्रिसबेन की पिच से डरी हुई है? मिला करारा जवाब

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने स्मिथ को नहीं टिकने दिया और मैकग्रा को लगता है कि यह सीरीज की बड़ी जंग बन गई है. उन्होंने कहा, ”यह दिलचस्प बनने जा रहा है. अश्विन ने इस सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उसका तोड़ नहीं ढूंढ पाये हैं. उसने स्टीव स्मिथ को कुछ अवसरों पर आउट किया और मुझे लगता है कि यह बड़ी जंग है.”








Source link