- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Indore Drug Mafia Update; Nagar Nigam Starts Campaign After Shivraj Singh Chouhan Gives Free Hand To Officers
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गुंडे के अवैध निर्माण को जेसीबी से ढहाया गया। (फाइल फोटो)
ड्रग माफियाओं के खिलाफ शनिवार से नगर निगम अभियान शुरू करने जा रहा है। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर यात्रा के दौरान ड्रग माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए अधिकारियों को फ्री हैंड दिया था। सीएम की मंशा के मुताबिक शनिवार से इंदौर नगर निगम माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है।
निगमायुक्त प्रतिभा पाल के मुताबिक पुलिस विभाग से मिली जानकारी के आधार पर सूची तैयार कर ली गई है। शनिवार से ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल, ड्रग्स माफियाओं की सूची सार्वजनिक नहीं की है। कार्रवाई कब और कहां होगी, इसकी जानकारी चुनिंदा लोगों को ही दी गई है। निगम की इस कार्रवाई को लेकर माफियाओं में दहशत का माहौल है।
अब तक इन गुंडों और भूमाफियाओं के घर हुए जमींदोज
बता दें, पुलिस ने बड़े गुंडे और माफियाओं की लिस्ट बनाई थी। इसके पहले साजिद चंदनवाला, जितेंद्र उर्फ नानू तायड़े, मनोहर वर्मा, अश्विन सिरोलिया, अरुण वर्मा, लकी वर्मा, गुंडे रवि काला, हिस्ट्रीशीटर असलम उर्फ मोटा, संजू राठौर, राजकुमार खटीक, बदमाश रिंकू उर्फ रूपेश चौधरी, गुंडे सत्यनारायण, कालू, धरम ठाकुर, सिकलीगर रघुवीर उर्फ मोंटी, राकेश उर्फ बबलू उर्फ पंक्चर, अलका, शुभम, भू-माफिया बब्बू और छब्बू, हिस्ट्रीशीटर गुंडे इस्लाम पिता सफी पटेल और मुश्ताक शेख, याकूब उर्फ काला, नरेंद्र जाट और नाबालिगों के शोषण के आरोपी प्यारे मियां के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा चुकी है। यही नहीं, प्रशासन ने कम्प्यूटर बाबा और उनके करीबी रमेश तोमर के अवैध निर्माणों को भी ध्वस्त कर दिया है।