इंदौर में फायर: रात साढ़े 12 बजे पिस्टल लेकर कंस्ट्रक्शन कारोबारी के घर पहुंचा बदमाश, 30 सेकंड में फायर कर चलता बना

इंदौर में फायर: रात साढ़े 12 बजे पिस्टल लेकर कंस्ट्रक्शन कारोबारी के घर पहुंचा बदमाश, 30 सेकंड में फायर कर चलता बना


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घर पर गोली चलाता बदमाश

एरोड्रम क्षेत्र में गुरुवार रात रात 12:30 बजे बदमाश एक कंस्ट्रक्शन कारोबारी के घर पहुंचा और गोली चला दी। बदमाश ने महज 40 सेकंड में पिस्टल निकालकर फायर किया और बाइक स्टार्ट कर चलता बना। परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक बदमाश दूर निकल चुका था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस फुटेज को आधार मानकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

शहर में बदमाशों के हौंसले कितने बुलंद है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देर रात खुलेआम बदमाश कहीं पत्थरबाजी कर रहे हैं तो कहीं फायर कर आराम से निकल जा रहे हैं। देर रात एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले कंस्ट्रक्शन कारोबारी दिलीप यादव के घर पर दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। बदमाश बाइक से आए और घर की ओर फायर किया, गोली दीवार पर जाकर लगी। पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत एरोड्रम थाने में दर्ज करवाई है।

एसपी महेश चंद जैन ने बताया कि देर रात यह घटना हुई है। थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाए। घटना के पीछे और भी कोई कारण हो सकता है। फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।



Source link