- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Tourism And Culture Minister Usha Thakur Will Inaugurate The Shooting Of Dhakad Film Tomorrow
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कंगना रनौत भोपाल पहुंची।
- इकबाल मैदान पर सुबह 9:30 बजे होगा शुभारंभ
- कल से भोपाल में गूंजेगा रोल, कैमरा…एक्शन
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर 9 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एक्शन फिल्म ‘धाकड़” का शुभारंभ इकबाल मैदान पर सुबह 9:30 बजे करेंगी। फिल्म निर्माता दीपक मुकुट, सोहम रॉक स्टार एंटरटेनमेंट प्रा.लि., मुम्बई और एकेआईजीएआई मोशन पिक्चर मुम्बई हैं।
निर्देशक रजनीश घई की इस फिल्म के प्रमुख कलाकार कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल (मध्यप्रदेश के मूल निवासी) और दिव्या दत्ता हैं। फिल्म के प्रमुख शूटिंग स्थल सारणी (पावर प्लांट), पचमढ़ी एवं भोपाल हैं। लगभग 2 माह में फिल्म की शूटिंग पूरी होगी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के अब तक के कार्यकाल में 10 परियोजनाओं (फिल्म/वेब सीरीज, टीवी सीरियल/डॉक्यूमेंट्री) की शूटिंग सम्पन्न हुई है। वर्तमान में लगभग 10 परियोजनाओं की शूटिंग प्रदेश के विभिन्न स्थलों में चल रही है।
इनमें भोपाल, इंदौर, खरगोन, खंडवा, उज्जैन, होशंगाबाद, जबलपुर, ग्वालियर, मुरैना और निवाड़ी जिले के स्थल प्रमुख हैं। प्रदेश में शूट की गई भूमि पेडनेकर और अरशद वारसी अभिनीत दुर्गामती फिल्म भी मंत्री ठाकुर के कार्यकाल में दिसंबर-2020 में रिलीज हुई है। मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति-2020 के अनुसार अब तक किसी भी परियोजना को अनुदान नहीं दिया गया था। मंत्री उषा ठाकुर के कार्यकाल में ‘दुर्गामती’ फिल्म का प्रथम आवेदन प्राप्त हुआ है।