यह पूछने पर कि वह क्या देखना पसंद करेंगे, उन्होंने जो चार विकेट लिए या फिर यह रन आउट तो जडेजा ने जवाब दिया, ‘‘मैं इस रन आउट को रिवाइंड’ करके प्ले करूंगा क्योंकि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है. 30 गज के घेरे के बाहर से सीधे हिट करना, यह ऐसा क्षण है जो आपको संतोष देता है.’’