Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
समाजसेविका माधुरी मिश्रा को सम्मानित करते अतिथि।
मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान परिषद के सभागार में पॉजिटिव इंडिया समूह द्वारा कोरोना वॉरियर्स के लिए सम्मान कार्यक्रम ‘सलाम दिल से’ का आयोजन किया गया।

अध्यक्षता उद्बोधन देते पब्लिक रिलेशन सोसायटी भोपाल के अध्यक्ष पुष्पेंन्द्र पाल सिंह।
कार्यक्रम पॉजिटिव इंडिया के बैनर तले पब्लिक रिलेशन सोसायटी भोपाल के अध्यक्ष पुष्पेंन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में किया गया।

बापू की कुटिया के जीतेंद्र सूजवानी सम्मान के बाद कोरोना काल के अनुभव शेयर करते हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मध्यप्रदेश विज्ञान एवं औद्योगिकी परिषद के महानिदेशक अनिल कोठारी, दैनिक भास्कर जबलपुर समूह के चेयरमैन मनमोहन अग्रवाल, महाकौशल शुगर इंडस्ट्री एण्ड पावर प्लांट के सीएमडी नवाब रजा, वॉटर टूरिज्म ऑफ इंडिया के चेयरपर्सन अरशद अली जाफरी मौजूद रहे।

दीपक सिंह का सम्मान करते अतिथि।
कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया। जिन्होंने देश और राजधानी भोपाल में कोरोनाकाल में सराहनीय काम किया। इस कार्यक्रम में सफाई कर्मचारी, निगमकर्मी, पुलिस कर्मी, समाज सेवक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

एसडीएम गोविंदपुरा मनोज वर्मा को सम्मानित करते हुए।
मुख्य अतिथि के रुप में मध्यप्रदेश विज्ञान एवं औद्योगिकी परिषद के महानिदेशक अनिल कोठारी ने कहा कि कोरोना के प्रकोप से पूरा विश्व परेशान है।

कार्यक्रम का संचालन करती पूर्वा शर्मा त्रिवेदी।
इस विषम परिस्थिति में कार्य करते कई डॉक्टर और कर्मी इस दुनियां को अलविदा कह दिये, फिर भी आज तक सफाई कर्मचारी, निगमकर्मी, पुलिस कर्मी, समाजसेवक जान की परवाह किये बिना ही जिस धैर्य और उत्साह के साथ अनवरत कार्य में जुटे हुए हैं,ये काबिले तारीफ है,और यही लोग सच्चे कोरोना योद्धा हैं।

दिनेश शुक्ला का सम्मान करते अतिथि।
महाकौशल शुगर इंडस्ट्री एण्ड पावर प्लांट के सीएमडी नवाब रजा ने कोरोना काल में अपनी जीवन की परवाह किये बिना ही पूरे उत्साह और लगन से कार्य करने के लिये सभी सम्मानितों को बधाई दी और इसी ऊर्जा के साथ आगे भी कार्य करने की सीख दी।

माही भजनी का सम्मान करते अतिथि।
पब्लिक रिलेशन सोसायटी भोपाल के अध्यक्ष पुष्पेंन्द्र पाल सिंह ने कहा कि संस्था का यह कार्य सराहनीय है। ऐसे कार्यों से समाज में जागरूकता का संचार होगा।

अतिथियों का सम्मान करते पॉजीटिव इंडिया के इरफान हैदर।
कार्यक्रम का संचालन पूर्वा त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम का आयोजन पॉजीटिव इंडिया के इरफान हैदर ने किया। इवेंट की सीनियर कैमरामैन फोटोग्राफी गोविंद चौरसिया ने की।