- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Passenger Said Tortured Voice And Sharp Shock Open Eye, Left Luggage And Ran Down, It Was The Grace Of Bholenath That We Survived Safely
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गुजरात से गोरखपुर की यात्रा कर रहे रमेश कुमार ने बताया कि केबिन में बैठे लोगों को ही चोट आई।
शनिवार सुबह गुजरात से इंदौर आई बस चंदन नगर थाना क्षेत्र के अंबा नगर चौराहे पर हादसे का शिकार हो गई। तेज गति से दौड़ रही बस अचानक अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे मौजूद पेड़ से भिड़ गई। जोरदार आवाज और तेज झटके के बाद सो रहे यात्रियों की आंख खुली तो हादसे का पता चला। घबराए यात्रियों ने सामान बस में ही छोड़कर बाहर की ओर दौड़ लगा दी। बाहर आने के बाद उन्होंने धीरे-धीरे अपना सामान बाहर निकाला और फिर यहां से जैसे-तैसे आगे को बढ़ गए। वहीं, हादसे में घायल चार लोगों को निजी अस्पताल पहुंचाया गया। बस में सवार यात्री बोले- भोलेनाथ की कृपा थी जो हम सुरक्षित बच गए।

पेड़ से टकराने से बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया।
चंदन नगर थाना प्रभारी योगेश तोमर के अनुसार हादसा सिरपुर तालाब के सामने अंबा नगर चौराहे के पास की है। बस (जीजे14जेड1080) सूरत से इंदौर हाेते हुए गोरखपुर जा रही थी। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। यात्रियों का कहना है कि सुबह-सुबह ड्राइवर को नींद की झपकी आई, जिस कारण तेजगति से दौड़ रही बस सड़क किनारे मौजूद एक पेड़ में जा घुसी। हादसे में चार लोगों को मामूली चोट आई है, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। वहीं, केबिन का अगला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया है। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

बारिश के कारण लोगों ने दुकानों के सामने ठिकाना खोजा।
बस सवार यात्री की आंखों देखी…
गुजरात से गोरखपुर जाने के लिए बस में सवार हुए यात्री रमेश चौहान ने बताया कि हम बस में लेटे हुए थे। हम बाएं साइड में थे। हल्का दिन निकलने लगा था। संभवत: 6 से 6.30 बजे की घटना हाेगी। बस तेजी से दौड़ रही थी। अचानक एक जोरदार आवाज आई और जोर का झटका लगा। बस रुक चुकी थी। हमने तत्काल खिड़की खोलकर देखा तो हादसे का पता चला। हल्की बारिश हो रही थी। बचते-बचाते तत्काल ड्राइवर वाली सीट की ओर से सभी निकलकर भागे। उतरे तो देखा कि बोनट चकनाचूर हो गया है। कुछ लोगों को चोट आई है। भोलेनाथ की कृपा थी कि हम सब सुरक्षित बच गए। किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन बोनट में बैठे कुछ लोगों को लगी है। ड्राइवर भी हादसे का शिकार हुआ है। सूरत से बस में सवार हुए दिनेश ने बताया कि अब क्या कहें। ड्राइवर की आंख लग गई और हादसा हो गया। बस नीम के पेड़ से टकरा गई थी। बोनट में बैठे दो-तीन लोगों को चोट आई है।

हादसे के बाद आस पड़ोस के लोग मदद को आगे आए।
बस का अगला हिस्सा चकनाचूर, यात्री पानी से बचने दुकानों के सामने दुबके
बस गुजरात से इंदौर होते हुए गोरखपुर के लिए रात में रवाना हुई थी। इसमें करीब 50 यात्री सवार थे। इसमें से कुछ तो इंदौर के थे, जबकि कुछ यूपी-बिहार के भी थे, जिन्हें यहां से आगे का सफर और करना था। सुबह चंदन नगर थाना क्षेत्र के अंबा नगर चौराहे पर बस सड़क किनारे एक पेड़ से भिड़ गई। हादसे के बाद केबिन के परखच्चे उड़ गए। जोरदार आवाज सुन यहां रहने वाले लोग बाहर निकले और मदद के लिए दौड़े। उन्होंने तत्काल केबिन में फंसे लोगों और ड्राइवर को बाहर निकाला। बस के रुकते ही घबराए यात्री भी बाहर निकलकर भागे। उन्होंने अपना सामान बस के भीतर ही छोड़ दिया। बारिश होने से बस से बाहर निकलने के बाद वे सिर छुपाने के लिए जगह तलाशते रहे। पास में कुछ दुकानें होने से यात्रियों ने वहीं आसरा लिया और फिर बस से सामान निकालकर बाहर लाए। यहां से जैसे-तैसे लोग ऑटो और अन्य साधन लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।