बर्ड फ्लू: होटल में निगम टीम ने दबिश दी तो मिला चिकन और उससे बनी सामग्री, ट्रे में अंडे भी सजे थे, जब्त कर किया नष्ट, 14 और मृत कौवे मिले

बर्ड फ्लू: होटल में निगम टीम ने दबिश दी तो मिला चिकन और उससे बनी सामग्री, ट्रे में अंडे भी सजे थे, जब्त कर किया नष्ट, 14 और मृत कौवे मिले


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Bird Flu In Madhya Pradesh Indore; Crows Found Dead In Shubhdeep Ayurved Medical College Campus

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

होटल पहुंची निगम टीम ने चिकन और उससे तैयार सामग्री को जब्त किया।

बर्ड फ्लू का असर शहर के साथ बाहरी सीमाओं में भी देखने काे मिलने लगा है। शनिवार काे 14 और पक्षियों की जान गई, इसमें डेली कॉलेज के अलावा खंडवा रोड स्थित शुभदीप कॉलेज परिसर में मृत नौ कौवे भी शामिल हैं। इन्हें मिलाकर अब जिलेभर में मृत पक्षियों की संख्या 262 तक पहुंच गई है। उधर, बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए निगम की टीम ने भी सुबह से मोर्चा संभाला और कई होटलों में पहुंचकर मीट और अंडे जब्त कर नष्ट किया गया। यह होटल संचालक यही कहते रहे कि बचा हुआ माल है, हम नष्ट करने ही वाले थे।

निगम की टीम दिल्ली दरबार में भी जांच के लिए पहुंची।

निगम की टीम दिल्ली दरबार में भी जांच के लिए पहुंची।

गुरुवार और शुक्रवार को मीट शॉप और अंडे की दुकानों पर कार्रवाई के बाद निगम की टीम शनिवार को नानवेज होटलों पर पहुंची। निगम की टीम ने दिल्ली दरबार, पंजाबी जायका, मां कालका, फ्रेश मटन एंड चिकन शॉप, मां कृपा चिकन शॉप सहित शहर के कई होटलों और दुकानों पर पहुंची। यहां ज्यादातर होटलों में टीम को चिकन से बनी सामग्री या फिर फ्रीज में चिकन रखा मिला। टीम ने होटल से माल जब्त कर लिया। उसे नष्ट करने के लिए लेकर रवाना हो गई। बता दें, कलेक्टर मनीष सिंह ने बर्ल्ड फ्लू को देखते हुए एक सप्ताह के लिए इंदौर समेत जिले में मुर्गा-मुर्गी और अंडे या इससे बनी सामग्री को बचने पर रोक लगा दी है। इसके बाद से ही निगम की टीम लगातार दबिश देकर सामग्री जब्त कर रही है।

काॅलेज परिसर में मृत मिले 9 कौवे पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक पीके शर्मा ने बताया कि खंडवा रोड स्थित शुभदीप कॉलेज परिसर में नौ कौवों को लेकर कॉलेज प्रबंधन ने सूचना दी थी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। सैंपल लेने के साथ ही दवा का छिड़काव करने के साथ ही मृत कौवों को कॉलेज परिसर में ही दफनाया। इसके अलावा पोल्ट्री फार्म में जाकर भी जानकारी ली गई। वहीं, कॉलेज प्रबंधन ने मामले में सिमरोल थाने पर भी लिखित में जानकारी दी है।

पंजाबी जायका में भी चिकन और अंडे तलाशने पहुंची।

पंजाबी जायका में भी चिकन और अंडे तलाशने पहुंची।

कौवों के साथ बगुला और कोयल की भी मौत कौवों के साथ ही बगुला और कोयल भी मृत मिले हैं। पशु चिकित्सा विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी 23 मृत पक्षी मिले थे। नेहरू नगर में 15 कौवे, देपालपुर में कोयल, नगर निगम परिसर के पीछे तीन बगुले और डेली कॉलेज में चार कौवे मरे मिले थे। विभाग की टीम ने इन्हें वहीं दफना दिया। वहीं, टीम ने आजाद नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में बंद करवाई गई दुकानों से जब जानकारी ली गई, तो पता लगा कि जिन दुकानों में वायरस मिला है। वह हरियाणा से बुलवाई गई थी। पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ. पी. के. शर्मा ने बताया कि यह मुर्गियां हरियाणा से मक्सी होते हुए इंदौर लाई गई थी। यहां के पोल्ट्री फार्म में किसी पक्षी या मुर्गियों में संक्रमण नहीं मिला है।

सिमरोल स्थित कॉलेज परिसर में 9 मृत कौवे मिले हैं।

सिमरोल स्थित कॉलेज परिसर में 9 मृत कौवे मिले हैं।



Source link