- Hindi News
- Local
- Mp
- Husband Returned From Jaipur Four Days Ago, Killed Wife After Quarrel
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घटना स्थल के बाहर जांच करती पुलिस
- घाटीगांव के पंचमपुरा की घटना
- मायके में जाकर की पत्नी की हत्या
एक युवक ने 7 साल के मासूम बेटे के सामने पत्नी की हत्या कर दी है। पहले पत्नी के सिर पर ईंट मारी फिर गला दबाकर उसे मार डाला। दोनों के बीच में हत्या से पहले काफी झगड़ा भी हुआ था। यह झगड़ा किस बात पर हो रहा था मासूम बेटा भी नहीं बता पा रहा है। घटना शनिवार सुबह 4 बजे शहर से 45 किलोमीटर दूर घाटीगांव के पंचमपुरा की है। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है।

महिला की हत्या करने के बाद पति फरार हो गया है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है
घाटीगांव थाना क्षेत्र के सिमरिया टाका स्थित पंचमपुर निवासी 31 वर्षीय महिला बूटा देवी बंजारा का विवाह बिलौआ थाना क्षेत्र के चिरपुरा निवासी हरिवल्लभ सिंह बंजारा से हुआ था। दोनों के एक 7 साल का बेटा गिर्राज है। हरिवल्लभ जयपुर राजस्थान की एक कंपनी में काम करता है। बीच-बीच में आता-जाता रहता है। लॉकडाउन से वह घर पर ही था, लेकिन दीपावली के बाद वह काम पर चला गया था। तभी से उसकी पत्नी बूटा देवी अपने मायके में रह रही है। चार दिन पहले ही बूटा का पति जयपुर से सिमरिया टांका आया था। रात से पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। सुबह जब मासूम बेटे गिर्राज की नींद खुली तो उसकी मां पर पिता ईंट से हमला कर रहा था। मासूम रोया तो उसे डांटकर पिता ने सुला दिया। इसके बाद पत्नी की हत्या कर फरार हो गया। सुबह बूटादेवी की भाभी घर आई तो घटना का पता लगा।
मासूम के सामने की हत्या
पुलिस ने जब मृतका के 7 वर्षीय बेटे से पूछताछ की तो उसने बताया कि रात करीब 3 बजे पापा मम्मी से लड़ रहे थे और पापा ने मां को ईट मार दी। उसने मां की तरफ जाने का प्रयास किया तो उसे डांटकर सोने के लिए कहा। जिस पर वह आंख बंद कर सो गया। अब पुलिस हत्या का कारण पता कर रही है। मृतक महिला के मायके वालों से भी पूछताछ की है कि दोनों के बीच में किस बात पर झगड़ा था।
आरोपी फरार, तलाश में बिलौआ पहुंची पुलिस
घटना के बाद से आरोपी हरिवल्लभ सिंह फरार है। पुलिस ने घटना स्थल की स्थिति को नियंत्रण में लेने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आशंका है कि वह हत्या के बाद अपने गांव बिलौआ के चिरपुरा पहुंचा होगा। एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना का कहना है कि एक पुलिस टीम उसके गांव पहुंचाई है। हत्या का कारण क्या था यह पता लगाया जा रहा है।