युवा कांग्रेस नेता पर हमला: बाइक सवार बदमाशों ने घेरकर पीटा, पीठ में चाकू मारा, कट्‌टा सामने कर दबा दिया ट्रिगर, फायर मिस होने से बची जान

युवा कांग्रेस नेता पर हमला: बाइक सवार बदमाशों ने घेरकर पीटा, पीठ में चाकू मारा, कट्‌टा सामने कर दबा दिया ट्रिगर, फायर मिस होने से बची जान


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Bike Riders Surrounded And Beaten, Stabbed In The Back, Triggered The Curb In Front, Saved Lives Due To Fire Misses

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घायल युवा कांग्रेस नेता गर्दन और चेहर के घाव दिखाता हुआ

  • पड़ाव के होटल टूरिस्ट के पास की घटना
  • पुलिस ने शनिवार को किया मामला दर्ज

दोस्त के साथ आ रहे युवा कांग्रेस के जिला महासचिव को बाइक सवार चार बदमाशों ने घेर लिया। बदमाशों ने पहले बेल्ट से पीटा इसके बाद पीठ और चेहरे पर चाकू से कट लगाया। आखिर में एक युवक ने कट्‌टा सामने कर चला दिया, लेकिन किस्मत से फायर मिस हो गया। इसके बाद बदमाशों ने यूथ कांग्रेस नेता के सिर पर कट्‌टे के बट से कई वार किए और भाग गए। घटना शुक्रवार देर रात की है। घायल को स्थानीय लोगों ने पहले अस्पताल पहुंचाया फिर पुलिस को सूचना दी। शनिवार को इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

घायल आकाश की पीठ में भी हमलावरों ने चाकू मारा है

घायल आकाश की पीठ में भी हमलावरों ने चाकू मारा है

सिटी सेंटर के अनुपम नगर निवासी 23 वर्षीय आकाश राजावत पुत्र सतेन्द्र सिंह राजावत युवा कांग्रेस में जिला महासचिव है। शुक्रवार रात वह वह अपने दोस्त जतिन के साथ शिन्दे की छावनी से घर की ओर आ रहे थे। अभी वह होटल टूरिस्ट के सामने पहुंचे ही थे कि बाइक सवार पुलकित शर्मा और विनय कमरिया ने उनका रास्ता रोक लिया। दोनों उससे विवाद करने लगे। तभी विनय कमरिया के दोस्त राम गुर्जर तथा रिषभ पांडे भी वहां पर आ गए और उसके साथ मारपीट करने लगे। यहां पुलकित ने चाकू निकाल कर उसके गले व पीठ पर वार कर दिए और विनय ने कट्टा निकालकर उसके सिर पर फायर किया, लेकिन फायर मिस हो गया। जिस कारण उसकी जान बच गई।

फायर मिस नहीं होता तो चली जाती जान

कट्टे का फायर मिस होते ही आरोपियों ने उसे कट्टे के बट से पीटा और उसी समय लोग एकत्रित हुए तो आरोपी उसे धमकी देकर भाग गए। यदि फायर मिस नहीं होता तो युवा कांग्रेस नेता की जान ही चली जाती। इसके बाद भी पुलिस ने घायल आकाश की शिकायत पर पुलकित, विनय कमरिया, रिषभ और राम गुर्जर के खिलाफ सामान्य मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। युकां नेता का कहना है कि पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज नहीं किया है। बताया जाता है कि बदमाशों से युवा कांग्रेस नेता का एक महीने पहले कहासुनी हुई थी। मजाक में हुई कहासुनी के बाद से वह उनसे बातचीत नहीं कर रहा था। यही बात उनको खल रही थी। आकाश को सबक सिखाने के लिए यह हमला किया है।



Source link