IND vs AUS: जडेजा का थ्रो देखकर वसीम जाफर ने मारा बाजीराव मस्‍तानी फिल्‍म का डायलॉग, कहा- संदेह नहीं करते

IND vs AUS: जडेजा का थ्रो देखकर वसीम जाफर ने मारा बाजीराव मस्‍तानी फिल्‍म का डायलॉग, कहा- संदेह नहीं करते


IND vs AUS: जडेजा का थ्रो देखकर वसीम जाफर ने मारा बाजीराव मस्‍तानी फिल्‍म का डायलॉग, कहा- संदेह नहीं करते













































pjimage-3-300x200

pjimage-3-300×200

रवींद्र जडेजा ने स्टंप पर सीधा थ्रो कर 130 रन पर स्‍टीव स्मिथ की पारी का अंत किया था. जडेजा ने डीप स्क्वायर लेग से भागते हुए गेंद ली और इसे सीधे स्टंप की ओर फेंक दिया.

IND vs AUS: जडेजा का थ्रो देखकर वसीम जाफर ने मारा बाजीराव मस्‍तानी फिल्‍म का डायलॉग, कहा- संदेह नहीं करते

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्‍ट मैच में जहां ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़कर बल्लेबाजी में कमाल दिखाया, वहीं अब सिडनी टेस्ट में चार विकेट लेकर गेंदबाजी में छा गए.

इस दौरान बल्लेबाजी और गेंदबाजी से ज्यादा चर्चा उनके डायरेक्ट थ्रो पर हो रही है, जिससे स्‍टीव स्मिथ रन आउट हुए.(PIC: AP)
India vs Australia, ind vs aus, Australia vs India 3rd Test, ravindra jadeja, Marnus Labuschagne, steve smith, shubman gill,

स्मिथ 130 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. जडेजा के स्टंप पर सीधे थ्रो से उनकी पारी का अंत हुआ. जडेजा ने डीप स्क्वायर लेग से भागते हुए गेंद ली और इसे सीधे स्टंप की ओर फेंक दिया.

जडेजा के इस शानदार थ्रो पर दिग्‍गज भारतीय घरेलू क्रिकेटर वसीम जाफर ने मजेदार कमेंट किया. उन्‍होंने बाजीराव मस्‍तानी फिल्‍म का डायलॉग मारते हुए जडेजा की फील्डिंग के बारे में बताया. 

जाफर ने ट्वीट किया कि चीते की चाल, बाज की नजर और रवींद्र जडेजा के थ्रो पर संदेह नहीं करते. उनके इस ट्वीट पर मुंबई के स्‍टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने कहा कि कभी भी मात दे सकता है




अगली ख़बर





























































Source link