Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो
- अभी इस मार्ग से रात के वक्त गुजरना किसी मुसीबत से कम नहीं, पूरी सड़क में है अंधकार
वायएमसीए तिराहे से बिलहरी-गौर-बरेला तक 12 किलोमीटर के दायरे में सड़क बन तो गई है, लेकिन अभी इसमें रात के वक्त निकलने में परेशानी बरकरार है। इस मार्ग पर सेण्ट्रल लाइट न होने से रात के वक्त निकलना किसी मुसीबत से कम नहीं है। पर्याप्त रोशनी न होने से इस मार्ग पर छोटे हादसे तो हर दिन होते रहते हैं। बड़ी मशक्कत और इंतजार के बाद मार्ग को चाैड़ा किया गया, अब लेकिन बताया जा रहा है कि यह मार्ग स्मार्ट सिटी के प्लान के अनुसार रोशन किया जाएगा।
इस मार्ग पर बीच के हिस्से में व्यवस्थित विद्युत पोल लगाकर नगर निगम की सीमा तक यानी एकता चौक फ्लाई ओवर से कुछ आगे तक सेण्ट्रल लाइटिंग की जाएगी। गौरतलब है कि इस मार्ग को लोक निर्माण एनएच ने करीब 70 करोड़ की राशि से 72 फीट चौड़ा बनाया है। इसमें 344 से अधिक विद्युत पोल शिफ्ट किये गये हैं तो लगभग इतने ही पेड़ किनारे के हिस्से से काटे गये हैं।
शीघ्र टेण्डर प्रक्रिया में आएगा
स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक के साथ केंट के जनप्रतिनिधियों ने इस मार्ग का निरीक्षण किया, जिसमें सीईओ श्री पाठक ने बताया कि इसको जल्द स्वीकृत कराकर टेण्डर प्रक्रिया में लाया जाएगा। केंट विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि इस मार्ग पर सेण्ट्रल लाइट होने से बड़ी परेशानी से मुक्ति मिलेगी। सड़क के निरीक्षण के समय पार्षद रिंकू विज, सुंदर अग्रवाल, संजय ठाकुर, पवन यादव, अमर सिंह महोबिया, अनिल कटारे, धीरज, प्रशांत, दीपक आदि उपस्थित रहे।