जन्मकल्याणक दिवस: स्टेशन रोड के जैन मंदिर में महामंडल पूजन का आयोजन

जन्मकल्याणक दिवस: स्टेशन रोड के जैन मंदिर में महामंडल पूजन का आयोजन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

श्रीचंद्रप्रभ भगवान व श्री पारस नाथ का जन्मकल्याणक दिवस दिगम्बर जैन समाज ने धार्मिक कार्यक्रम कर निराश्रितों को भोजन कर मनाया। स्टेशन रोड स्थित श्रीचंद्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर पर श्रद्धालुओं ने अभिषेक, शांतिधारा व पालना झुलाकर धार्मिक कार्यक्रम किए। जन्मकल्याणक पर श्रीचंद्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर पर श्रावक संघ व विद्यासिन्धु महिला मंडल ने शनिवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए। सुबह 7 बजे जिनेंद्र भगवान का अभिषेक कर शांतिधारा की गई। भगवान की पहली शांतिधारा करने का सौभाग्य राहुल अक्षत जैन व दूसरी शांतिधारा करने का सौभाग्य चयन जैन परिवार को मिला। श्रीचंद्रप्रभ भगवान व भगवान श्री पारस नाथ विधान महामंडल की पूजन हुई। सुहब 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निराश्रित को भोजन कराया गया। मांगलील जैन ने बताया प्रश्न मंच में सबने भाग लिया। समाज के ओम अग्रवाल, दिलीप जैन, अजय बाकिवाला, बसंत अग्रवाल, अनुराग जैन, कमल पापरिवाल, कपिल जैन, राकेश अग्रवाल, शांतिलाल जैन, रचना जैन, मधु जैन, मंजू जैन, सुमन जैन, नेहा जैन, अनिता जैन मौजूद रहे।



Source link