वेब सीरीज की शूटिंग: ट्रैफिक के बीच से भागते हुए एंजलीना ने छिपकर बचाई जान, पति कर रहा था पीछा

वेब सीरीज की शूटिंग: ट्रैफिक के बीच से भागते हुए एंजलीना ने छिपकर बचाई जान, पति कर रहा था पीछा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वेब सीरीज हेलो जी की शूटिंग में ट्रैफिक के बीच से भागती एंजलीना।

  • वेब सीरीज हेलो जी की उज्जैन में हो रही है शूटिंग

एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज हेलो जी की शूटिंग शुक्रवार को उज्जैन के फ्रीगंज समेत कई इलाकों में हुई। यह वेब सीरीज छह भागों में बनेगी। इस साल मई-जून तक शूटिंग पूरी हो जाएगी। उसके बाद ही यह सीरीज जी-5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी। मुख्य किरदार निभा रहीं रुमाया बैनर्जी शुक्रवार को तीन बत्ती चौराहे पर ट्रैफिक के बीच से भागते हुए नजर आईं। इस दौरान वह एक कार से भिड़ते हुए भी बचीं। रुमाया इस सीरीज में एंजलीना का किरदार निभा रहीं हैं। उनके अपोजिट राहुल शर्मा हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है। एंजलीना मुंबई से अपने पति से भाग कर उज्जैन पहुंची हैं। उनके पति को पता चल गया है कि वह उज्जैन में हैं। पति मुंबई से पीछा करते हुए उज्जैन पहुंचा है। मिली जानाकारी के अनुसार, वेब सीरीज की 60 प्रतिशत शूटिंग मुंबई में हो चुकी है।



Source link