रवींद्र जडेजा चौथी पारी में बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं
India vs Australia: भारत को सिडनी टेस्ट में जीत के लिए आखिरी दिन 309 रन बनाने हैं और उसके आठ विकेट शेष हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 10, 2021, 4:18 PM IST
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने कहा, “रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में चार से छह सप्ताह की आवश्यकता होगी.” इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की इस सीरीज की शुरुआत पांच फरवरी से चेन्नई में होगी. पहला और दूसरा टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा. पहली पारी में जडेजा ने चार विकेट लेने के बाद नाबाद 28 रन बनाकर टीम के लिए शानदार योगदान दिया. इसके अलावा उन्होंने डायरेक्ट थ्रो पर शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ को रन आउट भी किया.
ऋषभ पंत भी करेंगे बल्लेबाजी
भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि कोहनी में चोट का सामना करने वाले ऋषभ पंत दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेंगे. मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान पंत चोटिल हो गये थे. पैट कमिंस की गेंद उनकी कोहनी पर लगी थी. पंत को इसके बाद स्कैन के लिए ले जाया गया जहां उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं निकली.यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: मोहम्मद सिराज को फिर कहे गए अपशब्द, मैदान में पहुंची पुलिस, कुछ दर्शकों को हटाया
भारत को जीतने के लिए चाहिए 309 रन
सिडनी टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं. सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 309 रन बनाने होंगे और उसके आठ विकेट सुरक्षित हैं. क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा नौ और कप्तान अजिंक्य रहाणे चार रन बनाकर खेल रहे हैं.