Jabalpur Viral Video: खूनी संघर्ष में सिर चढ़ कर बोली शराब, बॉडी में ऐसे घुसा दी बरछी

Jabalpur Viral Video: खूनी संघर्ष में सिर चढ़ कर बोली शराब, बॉडी में ऐसे घुसा दी बरछी


जबलपुर में शराब के नशे में जमकर बवाल मचा.

बेनी प्रशाद के खेत में सोनू सेन और रवि पटेल शराब पी रहे थे. इन्हें बेनी प्रशाद ने जब मना किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के और भी लोग आ गए.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 10, 2021, 11:38 AM IST

जबलपुर. जबलपुर के मनियारी गांव मे शराब पीने को लेकर जमकर विवाद हुआ. इस विवाद में 3 लोग घायल हुए, जिसमें एक की हालात गंभीर बताई जा रही है. घटना में घायल हुए दो लोगों को मेडिकल कॉलेज, एक युवक को शासकीय पनागर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. इधर पनागर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक मनियारी गांव में बेनी प्रशाद के खेत में सोनू सेन और रवि पटेल शराब पी रहे थे. इन्हें बेनी प्रशाद ने जब मना किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के और भी लोग आ गए. कुछ ही देर में विवाद ने भयंकर रूप ले लिया. इसमें बेनी प्रशाद, सोनू सेन और रवि पटेल की चोटें आई हैं. इसके पहले भी दोनों पक्षों के बीच अंडे की दुकान लगाने को लेकर विवाद पुराना है .

ग्रामीणों का आरोप-अवैध शराब बिक्री का अड्डा है गांव मेंइस विवाद की असली वजह अवैध शराब बताई जा रही है. गांव वालों के मुताबिक मनियारी गांव में खुले आम अवैध शराब बिक रही है. बार-बार पुलिस और आबकारी विभाग को इसकी सूचना भी दी पर पुलिस ने इस और ध्यान नहीं दिया. फिलहाल पनागर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रेत को लेकर भी हुआ विवाद

वही, दूसरी ओर नीमखेड़ा घाट पर नाकाकर्मी की जमकर पिटाई कर दी गई. नाकाकर्मी ने घाट से  रेत लेकर जा रहे हाइवा को नाके पर रोक कर उससे रॉयल्टी के बारे में पूछा था. इसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ और दो पक्षों के लोग हथियारों के साथ जमा हो गए थे. खूनी संघर्ष होने की आशंका के चलते आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद मामला शांत हो सका. विवाद होने के बाद नाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.








Source link