Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: सुरेश रैना की धीमी पारी की वजह से हारा यूपी, 135 का लक्ष्य भी हासिल नहीं

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: सुरेश रैना की धीमी पारी की वजह से हारा यूपी, 135 का लक्ष्य भी हासिल नहीं


Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: सुरेश रैना ने नाबाद अर्धशतक ठोका फिर भी टीम को मैच नहीं जिता पाए (साभार-सोशल मीडिया)

यूपी के खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने नाबाद 56 रन तो बनाए लेकिन अपनी टीम को मैच नहीं जिता सके, पंजाब ने 11 रनों से जीता मैच


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 10, 2021, 4:16 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के बाद भारत में पहले घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) की शुरुआत हो चुकी है. इस ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेल रही यूपी की टीम को हार का सामना करना पड़ा. पंजाब ने उसे 11 रनों से हरा दिया. दिलचस्प बात ये है कि यूपी की टीम की हार की वजह सुरेश रैना (Suresh Raina) की धीमी पारी रही. रैना ने इस मैच में नाबाद 56 रनों की पारी खेली लेकिन वो टीम को मैच नहीं जिता सके. पंजाब ने यूपी को 136 रनों का लक्ष्य दिया था और जवाब में यूपी की टीम के महज 5 ही विकेट गिरे लेकिन 20 ओवर पूरे होने के बाद भी रैना की टीम महज 123 रन ही बना पाई.

आपको बता दें सुरेश रैना के टी20 करियर में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब वो नाबाद पैवेलियन लौटे और उनकी टीम मैच हार गई. इससे पहले साल 2008 में आईपीएल के दौरान रैना ने नाबाद अर्धशतक लगाया था लेकिन वो आरसीबी के खिलाफ चेन्नई को जीत नहीं दिला सके थे. अब 13 साल बाद पंजाब के खिलाफ वो 50 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाकर पैवेलियन लौटे और टीम हार गई.

सुरेश रैना की धीमी पारी, यूपी की हार
बेंगलुरु में खेले गए इस मैच में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह और अनमोलप्रीत सिंह ने अच्छी बल्लेबाजी की. प्रभसिमरन ने 41 गेंदों में 43 रन बनाए और उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं अनमोलप्रीत सिंह ने 27 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली. जिसमें इस बल्लेबाज ने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर पंजाब की टीम 7 विकेट पर 134 रन बना पाई. ऐसा लगा कि यूपी की टीम आसानी से मैच जीत लेगी क्योंकि उनकी टीम में रैना जैसा दिग्गज खेल रहा था, हालांकि ऐसा हुआ नहीं.लंबी छुट्टियों के बाद जिम में नजर आए एमएस धोनी, देखिए Photos

यूपी की पारी
यूपी की ओर से डेब्यू करने वाले विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने माधव कौशिक के साथ ओपनिंग की. जुरेल ने 23 रन बनाए, वहीं माधव कौशिक 21 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सुरेश रैना क्रीज पर टिके रहे और अर्धशतक भी जमाया. लेकिन अपनी 56 रनों की पारी के लिए रैना ने 50 गेंद खेली और अंत तक नाबाद रहकर भी वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. कप्तान प्रियम गर्ग ने 4, रिंकू सिंह ने 6 और कर्ण शर्मा ने 3 रन बनाए. भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गेंदबाजी से जरूर प्रभावित किया. चोट के बाद खेल रहे भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये. हालांकि उनका प्रदर्शन यूपी को मैच नहीं जिता सका.








Source link