Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बीना5 दिन पहले
- कॉपी लिंक
श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत शहर में शनिवार को भव्य बाइक रैली निकाली गई साथ ही कॉलेज तिराहा पर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय एवं दूर-दराज से आए संतो के द्वारा भगवान श्री राम के जीवन पर संबोधित किया गया। बाइक रैली कॉलेज तिराहा से प्रारंभ हुई,जो गांधी तिराहा, बड़ी बजरिया, महावीर चौक, कच्चा रोड, इटावा बाजार,अंबेडकर चौराहा,सर्वोदय चौराहा होते हुए वापस कॉलेज तिराहा पर समाप्त हुई। वही डीजे पर बज रही राम नाम धुन से शहर में वातावरण धर्ममय हो रहा था।
बाइक रैली के समापन के बाद कॉलेज तिराहा पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मढैया माफी के संत श्याम मोहन दास महाराज ने कहा कि राम के कार्य करने में सभी राम भक्त एकत्रित हुए हैं,प्रभु काम के लिए जिस तरह भालू, वानरों ने सहयोग किया था। उसी तरह हमें सभी को एकत्रित होकर मंदिर निर्माण में सहयोग करना है। इस्कॉन मंदिर के जगजीवन दास महाराज ने कहा कि धन,मन एवं तन से भगवान का कार्य करना है।
भारत ही नहीं कई देशों में भगवान श्री राम का पूजन किया जाता है। इस मौके पर जिला प्रचारक राम समीप शुक्ला, जिला संघ चालक संजीव जैन,विधायक महेश राय,पूर्व विधायक विनोद पंथी, शुभम, गोविंद तिवारी आदि उपस्थित रहे।