Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
आष्टा2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
- जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर धमकी भी दी
दलित परिवार पर जानलेवा हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग फरियादी ने की है। फरियादी रेखाबाई मालवीय ने बताया कि ग्राम बांदा गुराड़िया के कुछ लोगों ने हमारे परिवार पर हमला किया है और उनकी अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसकी शिकायत हमने सीएम हेल्प लाइन पर भी की है।
बांदा गुराड़िया की रेखा मालवीय ने रिपोर्ट करवाई कि 9 जनवरी को घर के सामने रहने वाले राजेंद्रसिंह सेंधव, उसके काका चंदरसिंह, चंदरसिंह के बेटे राजपाल व राहुल ने रास्ते में मुरम खाली करवा दी। मेरे पति लाड़सिंह ने मुरम खाली करने विरोध किया तो चारों ने मिलकर पति के साथ ससुर गप्पीपाल, बेटी काजल व रितु व मेरे साथ डंडों से मारपीट की।
इसमें हम चारों घायल हो गए। जेठ अंबाराम व भतीजा देवेंद्र बीच बचाव करने आए तो उन्हें भी उन्होंने जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर हमें जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट करने के बाद भी अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। रेखा मालवीय ने सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।