बर्ड फ्लू की आशंका: तीन काैए व एक कबूतर मिला मृत, अब तक 31 पक्षियाें की हाे चुकी है माैत

बर्ड फ्लू की आशंका: तीन काैए व एक कबूतर मिला मृत, अब तक 31 पक्षियाें की हाे चुकी है माैत


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हरदा3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ती जा रही है। रविवार काे नपा उद्यान में तीन काैए व महाराणा प्रताप काॅलाेनी के मकान की छत पर 1 कबूतर मृत मिला। नपा कर्मियाें ने मृत पक्षियाें काे सुरक्षित तरीके से उठाकर जमीन में दफनाया। इसके अलावा दाेनाें स्थानाें काे सैनिटाइज कराया गया।

जिले में पिछले 6 दिनाें में 31 पक्षियाें की माैत हाे चुकी है। इसके चलते बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ती जा रही है। पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डाॅ. राजेंद्र गाैर ने बताया 10 जनवरी काे 4 पक्षी मृत हालत में मिले। अभी चार दिन पहले भेजे गए सैंपल की रिपाेर्ट नहीं आई है। उन्हाेंने कहा कि विभाग की टीम जिले की पाेल्ट्री फार्म सहित अन्य जगहाें पर नजर रखे हुए है।



Source link