Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जावरा3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
क्षेत्र में अभी कहीं भी बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन आए दिन अलग-अलग जगह कौए, तोते व अन्य पक्षियों के मौत की खबर आ रही है। रविवार को भी ग्राम रियावन में पिपलौदा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश धाकड़ के खेत पर दो कौए मृत मिले। हालांकि जावरा व पिपलौदा क्षेत्र में इक्का-दुक्का केस ही सामने आ रहे हैं। अब तक कौए को लेकर जांच सैंपल नहीं भेजे गए हैं। एहतियात के तौर पर पोल्ट्री फॉर्म की निगरानी जरूर की जा रही है। रविवार को जावरा में पशु चिकित्सा विभाग प्रभारी डॉ. पीएस कुशवाह ने पूरी टीम के साथ ब्लॉक के सभी 9 पोल्ट्री फॉर्म का निरीक्षण किया। 8 पोल्ट्री फॉर्म से एक-एक और एक पोल्ट्री फॉर्म से दो सैंपल कलेक्ट किए और जांच के लिए आगे भेजे हैं। इनकी रिपोर्ट आने में दो-तीन दिन से ज्यादा लगेंगे। तब तक के लिए मोर्टेलिटी ना हो, इसे लेकर पूरा प्रशासन अलर्ट है।