बर्ड फ्लू: राजघाट रोड पर 1 कौए व अंजड़ नाके पर एक कबूतर की मौत

बर्ड फ्लू: राजघाट रोड पर 1 कौए व अंजड़ नाके पर एक कबूतर की मौत


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बड़वानी4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • अब तक कौए, टिटोड़ी व कबूतर सहित 30 पक्षियों की मौत

रविवार शाम को अंजड़ नाके पर उड़ते समय एक कबूतर अचानक गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। आसपास दुकान के संचालकों ने कबूतर पर पानी छींटकर उसे होश में लाने का प्रयास किया। लेकिन उसकी मौत हो गई। डॉ. साक्षी दुबे, इरशाद अली व गेंदालाल सोलंकी जांच के लिए उसे उठा ले गए। राजघाट रोड पर सुबह एक कौआ गिरने से मर गया। जिले के खेतिया, कुआं व अन्य स्थानों पर 30 पक्षियों की मौत हुई है। रिपोर्ट आना बाकी है। ग्राम कुआं में स्कूल के पीछे शनिवार शाम को 15 से अधिक टिटोड़ी, बगले मृत मिले। पशु चिकित्सकों ने मौके पर जाकर जांच की। बगुलों को दफनाया। बगुले व टिटोड़ी के पानी पीने वाले स्थान पर दवा का छिड़काव किया। पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक एलएस बघेल ने बताया कुएं में 15 के आसपास पक्षियों के मरने की खबर है। पूर्व में भेजे सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।

इतने पक्षियों की मौत

  • 6 कौए
  • 15 टिटोड़ी
  • 6 कबूतर
  • 1 बुलबुल
  • 2 बगुले

इधर… जमीन पर गिरे दो कौए, कराई जांच
निवाली | खेतिया रोड स्थित नर्सरी में रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर दो कौए जमीन पर गिरे। पशु चिकित्सक भूपेंद्र वास्कले ने बीमार होना बताया। कौआ बार-बार सिर को चारों ओर हिला रहा था। खाने के लिए चोंच भी मार रहा था लेकिन दाना नहीं उठा पा रहा था।



Source link