रीछ का हमला: खेत में पानी दे रहे युवक को रीछ ने किया घायल

रीछ का हमला: खेत में पानी दे रहे युवक को रीछ ने किया घायल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सुखतवा3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

केसला थाना अंतर्गत सहेली ग्राम के बेलावाड़ा के खेत में पानी दे रहे युवक को रविवार दोपहर 2 बजे रीछ ने अचानक हमला कर गंभीर घायल कर दिया। युवक को बाएं पैर में गंभीर चोटें आई है। सहेली निवासी कैलाश भूसारे पिता बिट्टू लाल भोसारी (30) खेत में पानी दे रहा था। तभी अचानक रीछ ने हमला कर दिया।

चिल्लाने पर जंगल में मवेशी चरा रहे कुछ लोगों ने मदद की और अस्पताल लाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा में प्राथमिक उपचार देकर दाएं पैर में गहरे जख्म होने की वजह से इटारसी जेएसआर के लिए रेफर किया गया। घायल के मुताबिक वह खेत में काम कर रहा था तभी अचानक रीछ आ गया। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग आए और उसे बचाया।



Source link