हुसैन टेकरी: हुसैन टेकरी में जैनुल आबेदिन का रोजा व बैनुल हरमेन रास्ता देशभर में मिसाल साबित होगा

हुसैन टेकरी: हुसैन टेकरी में जैनुल आबेदिन का रोजा व बैनुल हरमेन रास्ता देशभर में मिसाल साबित होगा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जावरा3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • भूमिपूजन के साथ रखी नींव, सालभर में बनकर तैयार होगा

हुसैन टेकरी परिसर में हजरत सैयद जैनुल आबेदिन (अ.स.) का पहला और देश का एकमात्र रोजा बनाया जाएगा। यहां बैनुल हरमेन का 500 मीटर लंबा व 40 फीट चौड़ा रास्ता भी बनेगा। संगमरमर समेत अन्य नायाब नक्कासी के साथ मूर्तरूप लेने वाले इन दोनों प्रोजेक्ट पर करीब पांच करोड़ रुपए खर्च होंगे। संस्था हुसैनी मिशन मुंबई इसका निर्माण करवाकर संचालन एवं देख-रेख के लिए सुन्नी वक्फ हुसैन टेकरी शरीफ को सुपुर्द करेगी। सालभर के दरमियान ये बनकर तैयार होंगे, जो देशभर के लिए मिसाल साबित होंगे। हुसैनी मिशन का दावा है कि ये रोजा देशभर का पहला और एकमात्र है। इस सहित टेकरी में कुल 7 रोजे हो जाएंगे। टेकरी प्रशासन द्वारा हजरत अब्बास अलमदार रोजे से टॉप शरीफ तक पैवर ब्लॉक लगाए जाएंगे। 150 फीट ऊंचा झंडा लहराएगा। टेकरी परिसर में पुराने खंदक स्थल के पास शनिवार दोपहर 2 बजे भूमिपूजन के साथ ही निर्माण की नींव रखी गई। अतिथि विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय, दुग्ध संघ संचालक के.के. सिंह कालूखेड़ा, हुसैनी मिशन ईरान के मोलाना सैयद रियाज मुकादम, सेंट्रल वक्फ कौंसिल अध्यक्ष हनीफ अली, मुस्लिम राष्ट्र मंच संयोजक गिरिश जोयल, प्रदेश संयोजक फारुख खान, वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष इफ्तेखार पठान, वक्फ मुतव्वली नवाब सरवर अली खान, एसडीएम राहुल धोटे, ईओ वसी जमा बैग, नायब मुतव्वली मुबीन तैमूरी की सरपरस्ती में आयोजन हुआ। हुसैनी मिशन सदर अफजल मुकादम ने प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम संबोधित करते हुए विधायक डॉ. पांडेय ने कहा टेकरी की संपत्तियों की सुरक्षा और यहां के विकास के लिए वक्फ समेत तमाम जिम्मेदारों को एकजुट होकर अच्छे निर्णय लेना होंगे। इससे टेकरी परिसर को विकास के मामले में चार चांद लग जाएंगे। अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। हुसैन टेकरी वक्फ ईओ वसी जमा बैग व नायब मुतव्वली मुबीन तैमूरी ने टेकरी के डेवलपमेंट के लिए बने प्रोजेक्ट की फाइल विधायक समेत अतिथियों को भेंट की ताकि वे इसकी स्वीकृति में मदद कर सके। हुसैनी मिशन सरपरस्त अफजल यूसुफ अली मुकादम ने अतिथियों का शाॅल-श्रीफल से सम्मान किया। संचालन हुसैन टेकरी प्रबंधक परवेज अख्तर ने किया। आभार अफजल मुकादम ने माना।



Source link