पेंटिग तो आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन गेंहू, चने, चावल जैसे अनाज से बनी पेंटिंग देखकर आपको अजीब होगा. हरदा के युवा कलाकार सतीश गुर्जर और उनके 60 साथियों ने ‘ग्रेन आर्ट’ कैटेगरी में अनाज से स्वामी विवेकानंद का पोर्ट्रेट बनाया. हरदा में अनाज से 8000 स्केवयर फीट में ये पोर्ट्रेट बनाया. हरदा में सबसे बड़ा पोर्ट्रेट को रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए वर्ल्ड बुक आफ रिकॉर्ड यूके में नाम दर्ज कराने के लिए दावा पेश किया गया है.