IND VS AUS: ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने की सारी हदें पार, सिराज को दी गंदी गालियां; देखें Viral Video

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने की सारी हदें पार, सिराज को दी गंदी गालियां; देखें Viral Video


नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. मैच में हद तो तब हुई जब टीम इंडिया के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पर नस्लीय टिप्पणी की गई. एक बार नहीं कई बार. 

मैच तीसरे दिन स्टेडियम के स्टैंड्स में मौजूद नशे में धुत दर्शक ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को ‘मंकी’ (बंदर) कहा,  जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने आईसीसी (ICC) मैच रैफरी के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज की.

IND vs AUS: Rahul Dravid के जन्मदिन पर ‘दीवार’ बने अश्विन-हनुमा, ऑस्ट्रेलिया के मनसूबों पर फेरा पानी

दर्शकों की बदसलूकी का वीडियो वायरल 

ये सिलसिला चौथे दिन भी चला. मैच के दूसरे सत्र के दौरान भारतीय खिलाड़ी मैदान के बीच में एकत्रित हो गए, जब स्क्वायर लेग बाउंड्री पर खड़े सिराज (Mohammed Siraj) ने अपशब्द कहे जाने की शिकायत की. इसके बाद सुरक्षाकर्मी दर्शक दीर्घा में गए और अपशब्द कहने वाले व्यक्ति को ढूंढने लगे और फिर दर्शकों के एक समूह को स्टैंड से जाने को कहा गया. इसके बाद सुरक्षार्मियों ने हंगामा करने वाले 6 लोगों को स्टैंड्स से बाहर कर दिया.

 

इन लोगों ने सिराज पर गालियों की बौछार कर दी. बुमराह और सिराज से कहा, “तुम काले कुत्‍ते, घर चले जाओ. हम तुमको पसंद नहीं करते” दोनों क्रिकेटर्स को ‘मंकी तक कहा गया. इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि ऑस्‍ट्रेलियाई फैंस ने सारी हदे पार दी. 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मांगी माफी

लगातार हो रही किरकिरी के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) हरकत में आई और आनन-फानन में बयान जारी कर माफी मांगी. बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसको लेकर बयान जारी किया है.

बयान के मुताबिक, ‘भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों पर कथित रूप से दर्शकों के कुछ गुटों द्वारा शनिवार को टिप्पणी की गई थी.  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया साफ तौर पर कहना चाहता है कि हर तरह के भेदभाव पूर्ण व्यवहार को लेकर हमारी जीरो टोलरेंस की नीति है.’

 

बयान में आगे कहा गया, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अखंडता और सुरक्षा विभाग के प्रमुख शॉन कॉरटेल ने कहा है कि जो कोई भी अभद्र टिप्पणी और उत्पीड़न की घटनाओं में शामिल पाया जाएगा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में उसकी कोई जगह नहीं होगी.’ 

आईसीसी ने की आलोचना

आईसीसी (ICC) से जारी बयान में कहा गया, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद सिडनी क्रिकेट मैदान में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान नस्लवाद की घटनाओं की कड़ी निंदा करता है और इसकी जांच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सभी आवश्यक समर्थन देने की पेशकश करता है’.

आईसीसी (ICC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने इस बात को दोहराया कि आईसीसी किसी भी तरह के भेदभाव के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति अपनाता है.

IND vs AUS: भारत को हराने की कोशिश में Steve Smith ने की बेईमानी, फैंस का फूटा गुस्सा, ट्विटर पर ट्रेंड किया ‘Cheater’

आईसीसी (ICC) की भेदभाव-रोधी नीति के तहत, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अब ‘इस मुद्दे की जांच कर आईसीसी को एक रिपोर्ट सौंपनी होगी, जिसमें यह सुनिश्चित किया गया हो कि इस मामले में कार्रवाई कर उसे उचित तरीके से निपटाया गया है.





Source link