India vs Australia: टिम पेन बोले-स्टीव स्मिथ ने नहीं किया पिच से ‘छेड़छाड़’, बचाव में दी ये दलील

India vs Australia: टिम पेन बोले-स्टीव स्मिथ ने नहीं किया पिच से ‘छेड़छाड़’, बचाव में दी ये दलील


स्टीव स्मिथ एक बार फिर विवादों में हैं.

India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का बचाव करते हुए कहा कि वह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का गार्ड नहीं बदल रहे थे.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 12, 2021, 10:31 AM IST

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. स्मिथ सिडनी टेस्ट के दौरान क्रीज पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के मार्क को पैर से मिटाते हुए नजर आए थे. ऑस्ट्रेलियाई के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने इस मामले में स्मिथ का बचाव किया है. पेन ने कहा है कि मैदान पर शेडो बल्लेबाजी करना स्मिथ की आदत में शुमार है और वह पंत के गार्ड को बदलने की कोशिश नहीं कर रहे थे.

मैन ऑफ द मैच स्मिथ ने सिडनी टेस्ट में 131 और 81 रनों की पारियां खेली. हालांकि वह अपने बल्लेबाजी के इतर दूसरी वजहों से चर्चा में आ गए. एक समय में ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे. दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई. इसी दौरान पांचवें दिन के पहले सेशन में स्टीव स्मिथ क्रीज पर अपने पैर से मार्क को मिटाते दिखे. इस पूरे मामले पर पेन ने कहा, “मैंने स्मिथ से इस मसले पर बात की है. जिस तरह से यह सामने आया है उससे स्मिथ वास्तव में निराश हैं. अगर आपने स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखा है तो वह हर मैच में पांच-छह बार ऐसा करते हैं. वह अक्सर क्रीज पर शेडो बल्लेबाजी का अभ्यास करते हैं. निश्चित रूप से वह पंत का गार्ड बदलने की कोशिश नहीं कर रहे थे.”

पेन ने आगे कहा, “स्मिथ जब भी मैदान में होते हैं तो वह क्रीज पर जाकर यह कल्पना करते हैं कि बल्लेबाजी कैसे की जाए. कल भी आपने देखा होगा कि स्मिथ बाएं हाथ का बल्लेबाज बनकर शॉट खेल रहे थे, जहां वह चाहते थे कि नाथन लायन गेंद को डालें.”

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: चौथे टेस्ट से पहले भारत को एक और झटका, जसप्रीत बुमराह भी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर: BCCI सूत्र

India vs Australia: हनुमा विहारी और रवींद्र जडेजा बाहर, अब ब्रिस्बेन में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

अश्विन से मांगी माफी
टिम पेन ने भारत के खिलाफ ड्रॉ हुए सिडनी टेस्ट के दौरान मैदान पर अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनकी कप्तानी अच्छी नहीं थी और रविचंद्रन अश्विन से छींटाकशी करके वे बेवकूफ जैसे नजर आए. पेन को उस समय आलोचना का सामना करना पड़ा जब उन्होंने अश्विन के साथ छींटाकशी की जो चोटिल हनुमा विहारी के साथ मिलकर भारत को हार बचाने की कवायद में जुटे थे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि मैच के दौरान कई बार उनका ध्यान भटका, वह गुस्से थे और उत्तेजित भी हुए.








Source link