भारत में बनेंगी Tesla की कस्टमाइज्ड कारें, Model 3 की जल्द शुरू होगी बुकिंग, जानें कितनी होगी कीमत!

भारत में बनेंगी Tesla की कस्टमाइज्ड कारें, Model 3 की जल्द शुरू होगी बुकिंग, जानें कितनी होगी कीमत!


भारत में बनेंगी Tesla की कस्टमाइज्ड कारें

अमेरिकी कंपनी टेस्ला जल्द भारत में अपना ऑपरेशन शुरू करने वाली है. कंपनी ने योजनाबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक कारों की शुरुआत बेंगलुरु (Bengaluru) से की है. यहां कंपनी ने एक सब्सिडियरी यूनिट की शुरुआत की है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 13, 2021, 1:40 PM IST

नई दिल्ली: अमेरिकी कंपनी टेस्ला जल्द भारत में अपना ऑपरेशन शुरू करने वाली है. कंपनी ने योजनाबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक कारों की शुरुआत बेंगलुरु (Bengaluru) से की है. यहां कंपनी ने एक सब्सिडियरी यूनिट की शुरुआत की है. यहां पर लग्जरी कारों का प्रोडक्शन किया जाएगा. टेस्ला ने आधिकारिक रूप से टाटा इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट (Tesla India Motors and Energy Pvt ) के नाम से बेंगलुरु में रजिस्ट्रेशन कराया है. कंपनी का रजिस्ट्रेशन नंबर 142975 है.

आपको बता दें कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में भी एंट्री करने का पूरा प्लान बना लिया है. जल्द ही भारत में टेस्ला की धांसू इलेक्ट्रिक कार Tesla Model 3 की बुकिंग शुरू होने वाली है.

यह भी पढ़ें: टेस्ला की भारत में एंट्री, कंपनी ने बेंगलुरु में कराया रजिस्ट्रेशन, तीन निदेशक भी नियुक्त

इलॉन मस्क ने ट्वीट करके बताया टेस्ला के फाउंडर और CEO इलॉन मस्क ने पिछले साल ट्विटर पर कहा था कि कंपनी की योजना 2021 तक निश्चित रूप से भारत में एंट्री करने की है. टेस्ला इंडिया ने वैभव तनेजा (Vaibhav Taneja), वेंकटरंगम श्रीराम (Venkatrangam sreeram) और डेविड जॉन फेंस्टीन (David Jon Feinstein) को डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया है. तनेजा टेस्ला में CFO हैं, जबकि फेंस्टीन टेस्ला में ग्लोबल सीनियर डायरेक्टर, ट्रेड मार्केट एक्सेस हैं.

Tesla Model 3 की खासियत?
>> कंपनी ने इस कार में 60kw की क्षमता का लिथियम ईऑन बैटरी पैक का प्रयोग किया है.
>> इस कार की टॉप स्पीड 260 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
>> पिक-अप के मामले में भी यह कार बेहद शानदार है.

>> यह कार महज 3.1 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
>> सिंगल चार्ज में यह कार तकरीबन 500 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है.

क्या होगी कीमत?
लॉन्च से पहले Tesla Model 3 की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि इस कार को 55 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: सस्ते में गाड़ी खरीदने का मौका! Tata के इन मॉडल्स पर पाएं 65 हजार तक की छूट, जानें कैसे…

मिलेगा कस्टमाइज कराने का ऑप्शन
साल 2021 में कंपनी मॉडल 3 की बुकिंग शुरू कर देगी. इसके अलावा ग्राहकों को इसमें कस्टमाइज ऑप्शन भी मिलेंगे जोकि ग्राहकों के लिए एक नया अनुभव होगा.








Source link