वेस्टइंडीज के क्रिकेटर हेडन वाल्श बांग्लादेश पहुंचने पर कोविड-19 पॉजिटिव

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर हेडन वाल्श बांग्लादेश पहुंचने पर कोविड-19 पॉजिटिव


ढाका. वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर हेडन वाल्श (Hayden Walsh Jr) जूनियर कोरोना जांच (Covid-19) में पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में वह अब बांग्लादेश के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज (Bangladesh vs West Indies) नहीं खेल सकेंगे. वाल्श में कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. वह पिछले दो दिन में दो बार हुई जांच में पॉजिटिव पाए गए. इससे पहले 10 जनवरी को ढाका पहुंचने के बाद उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन बुधवार और गुरुवार को नतीजे पॉजिटिव आए.

हेडन वाल्श अब तब तक पृथकवास पर हैं, जब तक दो नतीजे नेगेटिव नहीं आ आते. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, ”बुधवार को हुई पीसीआर जांच के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इसकी पुष्टि करता है कि हेडन वाल्श जूनियर कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और अब पृथकवास पर रहेंगे.”

IND vs AUS: टी नटराजन ने रचा इतिहास, बने एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने यह भी कहा कि उन्होंने टीम के बाकी सदस्यों से संपर्क नहीं किया था. लिहाजा सीरीज को कोई खतरा नहीं है. बता दें कि वेस्टइंडीज को बांग्लादेश में 3 वनडे मैच और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टीम का ऐलान होने से पहले ही विंडीज के कई स्टार क्रिकेटरों ने अपने नाम वापस ले लिए थे. कोरोना वायरस के बीच बांग्लादेश में किसी देश का पहला दौरा है.

ये है बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज सीरीज का पूरा शेड्यूल

20 जनवरी: पहला वनडे, ढाका

22 जनवरी: दूसरा वनडे, ढाका
25 जनवरी: तीसरा वनडे, चटगांव

3 से 7 फरवरी: पहला टेस्‍ट, चटगांव
11 से 15 फरवरी: दूसरा टेस्‍ट, ढाका

पाक कप्तान बाबर आजम की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, यौन शोषण का मामला दर्ज करने का आदेश

वेस्टइंडीज की दोनों टीम इस प्रकार है:

टेस्ट: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एनक्रुमाह बोनर, जॉन कैम्पवेल, रकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गैब्रिएल, कैवम हॉज, अल्जारी जोसेफ, काइल मैयर्स, शेन मोसेले, वीरासामी परमौल, कीमार रोच, रैमन रिफर, जोमेल वॉरिकैन.

वनडे: जेसन मोहम्मद (कप्तान), सुनील अम्ब्रिस (उपकप्तान), एनक्रुमाह बोनर, जोशुआ डा सिल्वा, जाहमार हैमिल्टन, कीमार होल्डर, अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ, काइल मैयर्स, आंद्रे मैकार्थी, केजोर्न ओटले, रॉवमैन पॉवेल, रैमन रिफर, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर.





Source link