कार लोन ट्रांसफर कराने से पहले इन 5 बातों का जरूर रखें ख्याल.
कार लोन (Car Loan) ट्रांसफर करने से पहले अपनी वर्तमान EMI और लोन ट्रांसफर (Loan transfer) कराने के बाद होने वाली EMI की जरूर कैलकुलेशन कर लें. क्योंकि सभी बैंक (Bank) और फाइनेंस कंपनी (Finance company) की ब्याज दर अलग-अलग होती है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 15, 2021, 5:57 PM IST
लोन ट्रांसफर कराने से पहले eligibility चेक करें- आप जब भी अपना कार लोन ट्रांसफर करने की सोचे उससे पहले अपनी eligibility चेक जरूर करें. क्योंकि सभी बैंक और फाइनेंस कंपनी ने कार लोन देने के लिए अलग-अलग नियम बनाए हुए है. ऐसे में आपने जहां से लोन ले रखा है और जहां आप ट्रांसफर कराने वाले है दोनों से ही बात जरूर करें.
यह भी पढ़ें: 15 फरवरी से अनिवार्य होगा FASTag, ICICI बैंक से ऐसे मिलेगा ऑनलाइन फास्टैग, जानें सब कुछ
EMI का जरूर करें आकलन- आप लोन ट्रांसफर करने से पहले अपनी वर्तमान EMI और लोन ट्रांसफर कराने के बाद होने वाली EMI की जरूर कैलकुलेशन कर लें. क्योंकि सभी बैंक और फाइनेंस कंपनी की ब्याज दर अलग-अलग होती है.लोन ट्रांसफर करने से पहले सर्विस जरूर चेक करें- अपना कार लोन ट्रांसफर कराने से पहले आपको पुराने कर्ज देने वाली संस्था और नई कर्ज देने वाली संस्था की सर्विस के बारे में पूरी जानकारी जुटानी चाहिए. जिससे की आपको भविष्य में कोई परेशानी न हो.
यह भी पढ़ें: 2021 टाटा सफारी की पहली झलक सामने आई, जानिए कब से शुरू होगी बुकिंग
ब्याज दर और पात्रता जानें- बैंक बाजार डॉट काम के सीईओ के अनुसार कई बैंक और फाइनेंस कंपनी आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर ब्याज दर निश्चित करते है. ऐसे में अपना क्रेडिट स्कोर 750 अंक से ज्यादा जरूर रखें. यदि आपको स्कोर 750 अंक से कम है तो उसे लोन ट्रांसफर कराने से पहले बेहतर जरूर करें.
कार लोन ट्रांसफर कराने के लिए जरूरी दस्तावेज- कार लोन ट्रांसफर कराने से पहले जरूरी दस्तावेज की जानकारी जुटा लें. यदि आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज मौजूद है तो आपका कार लोन बड़ी आसानी से ट्रांसफर हो जाएगा.