35.5 ओवर में नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को कुछ परेशानी हुई. फिजियो मैदान पर आए और उन्होंने गेंदबाज को कुछ स्ट्रेचिंग करवाई. इसके बाद नवदीप फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए. नवदीप के ओवर की अंतिम गेंद उपकप्तान रोहित शर्मा ने फेंकी. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान भारत के कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं. भारत तो फरवरी में इंग्लैंड के साथ सीरीज खेलनी है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों का चोटिल होना मैनेजमेंट के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है.
Saini has to leave the field mid-over.
Let’s hope he’ll be able to return #AUSvIND pic.twitter.com/XjaGaWDJQN— cricket.com.au (@cricketcomau) January 15, 2021
Saini has walked off the pitch too…. #AusvInd pic.twitter.com/dD4LkAt5al
— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 15, 2021
Can’t believe another Indian bowler has gone down … While we laud the resilience, is it time to start thinking why so many are going down with muscle related issues?
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 15, 2021
बता दें कि अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हरफनमौला रविंद्र जडेजा चोट के कारण नहीं खेल पा रहे हैं. सिडनी टेस्ट के नायक रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी भी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं. इससे पहले मोहम्मद शमी, उमेश यादव और केएल राहुल भी चोट की वजह से बीच दौरे से स्वदेश लौट चुके हैं. IND vs AUS: सिर्फ एक कान से सुन पाने वाले वाशिंगटन सुंदर ने ब्रिस्बेन में किया डेब्यू, बने भारत के 301वें टेस्ट खिलाड़ी
IND VS AUS: 50 दिन में बदली टी नटराजन की किस्मत, बने भारत के 300वें टेस्ट क्रिकेटर
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आने से पहले ही टी टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए थे, जिससे वह इस दौरे का हिस्सा नहीं बन सके. इनमें इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती और रोहित शर्मा शामिल रहे. हालांकि, रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़ गए.
भारत की प्लेइंग इलेवन- अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और टी नटराजन.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- टिम पेन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड.