IND vs AUS: भारत को ब्रिस्बेन टेस्ट में लगा झटका, चोटिल नवदीप सैनी ने छोड़ा मैदान

IND vs AUS: भारत को ब्रिस्बेन टेस्ट में लगा झटका, चोटिल नवदीप सैनी ने छोड़ा मैदान


नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का अंतिम और निर्णायक मैच ब्रिस्बेन (Brisbane) के गाबा (Gabba) में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. चोटों से जूझ रही भारतीय क्रिकेट टीम में चार बदलाव किए गए. ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम इंडिया के लिए दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. तेज गेंदबाज टी नटराजन और ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को टेस्ट कैप सौंपी गई है. चोट के कारण जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. मयंक अग्रवाल और शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है. इस बीच मैच के दूसरे सेशन में भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी इंजरी की वजह से मैदान से बाहर चले गए हैं.

35.5 ओवर में नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को कुछ परेशानी हुई. फिजियो मैदान पर आए और उन्होंने गेंदबाज को कुछ स्ट्रेचिंग करवाई. इसके बाद नवदीप फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए. नवदीप के ओवर की अंतिम गेंद उपकप्तान रोहित शर्मा ने फेंकी. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान भारत के कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं. भारत तो फरवरी में इंग्लैंड के साथ सीरीज खेलनी है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों का चोटिल होना मैनेजमेंट के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है.

बता दें कि अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हरफनमौला रविंद्र जडेजा चोट के कारण नहीं खेल पा रहे हैं. सिडनी टेस्ट के नायक रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी भी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं. इससे पहले मोहम्मद शमी, उमेश यादव और केएल राहुल भी चोट की वजह से बीच दौरे से स्वदेश लौट चुके हैं. IND vs AUS: सिर्फ एक कान से सुन पाने वाले वाशिंगटन सुंदर ने ब्रिस्बेन में किया डेब्यू, बने भारत के 301वें टेस्ट खिलाड़ी

IND VS AUS: 50 दिन में बदली टी नटराजन की किस्मत, बने भारत के 300वें टेस्ट क्रिकेटर

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आने से पहले ही टी टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए थे, जिससे वह इस दौरे का हिस्सा नहीं बन सके. इनमें इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती और रोहित शर्मा शामिल रहे. हालांकि, रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़ गए.

भारत की प्लेइंग इलेवन- अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और टी नटराजन.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन-  टिम पेन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड.





Source link