शेन वॉर्न ने ऋषभ पंत से नाराजगी जताई है. (फोटो-AP)
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन (Brisbane) के गाबा मैदान में खेला जा रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 15, 2021, 3:35 PM IST
मैच के पहले दिन दूसरे सेशन के दौरान वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे और उनका सामना वेड कर रहे थे. इस दौरान पंत विकेट के पीछे से लगातार कुछ कह रहे थे. पंत के इस बर्ताव पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ ने कहा, “मुझे कीपर के बात करने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जब गेंदबाज बॉल डालने वाला होता तो ऐसा नहीं होना चाहिए. आप चुप रह सकते हैं.” मार्क वॉ ने कहा, “मुझे लगता है कि इस स्थिति में अंपायर को दखल देना चाहिए. यह खिलाड़ियों के हाथ में नहीं होता.”
शेन वॉर्न ने मार्क वॉ के विचारों से सहमति जताते हुए कहा, “पंत को विपक्षी बल्लेबाजों पर छींटाकशी का पूरा अधिकार है लेकिन जब गेंदबाज रन-अप ले रहा होता है तब नहीं. पंत बैटिंग के दौरान अपने साथियों के साथ हंस रहे हैं. लेकिन अगर गेंदबाज दौड़ना शुरू कर देता है तो आपको चुप हो जाना चाहिए और बल्लेबाज को एकाग्र होने देना चाहिए.”
यह भी पढ़ें:IND VS AUS: नवदीप सैनी को ले जाया गया अस्पताल, टीम इंडिया के लिए बुरी खबर
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत और मेजबान टीम के खिलाड़ियों के बीच स्लेजिंग की घटना आम हो गई है. सिडनी टेस्ट में भी जब रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन लगातार उन्हें तंग कर रहे थे. इस घटना को लेकर पेन ने मैच खत्म होने के बाद अश्विन से माफी भी मांगी थी.