मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है.
कॉन्सेप्ट इमेज.
इसकी शुरुआत भोपाल के हमीदिया अस्पताल होगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान 10:15 बजे हमीदिया पहुंचेंगे. इस मौके पर उनके साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहेंगे.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 16, 2021, 9:12 AM IST
वैक्सीनेशन की शुरुआत सबसे पहले फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स से होगी. पहला टीका जेपी अस्पताल के सुरक्षाकर्मी हरिदेव यादव को लगेगा. इसमें सबसे ज्यादा रिस्क वाले और पुरानी बीमारी से पीड़ित लोग भी शामिल किए जाएंगे. मध्य प्रदेश में पहले फेज में 4 लाख 16 हजार लोगों को टीका लगाया जाएगा.इनमें से 3 लाख 31 हजार सरकारी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मी हैं और बाकी निजी क्षेत्र के हैं.स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बताया कि कई लोग सवाल पूछ रहे हैं कि मंत्री और अधिकारी क्या सबसे पहले टीका लगवाएंगे. मैं सभी को बताना चाहता हूं कि ऐसा नहीं है. पहले फेज में सिर्फ फ्रंट लाइन वर्कर्स और सबसे ज्यादा रिस्क वाले लोगों को लगाया जाएगा. सबसे अंत में आम लोगों के साथ ही नेताओं, मंत्रियों और अधिकारियों को टीका लगाया जाएगा.
PM मोदी करेंगे बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश में सुबह 10 बजे कोविड वैक्सीनेशन शुरू करेंगे. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग 16 हमीदिया अस्पताल में मौजूद रहेंगे जहां वैक्सीनेशन शुरू होगा. पीएम मोदी से उनकी बात होगी.अभियान शुरू होने से पहले स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.केंद्रीय मंत्री डॉ.हर्षवर्द्धन ने दीं शुभकामनाएं
कोरोना का टीका लगाने के लिए प्रदेश भर में 150 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. भोपाल में पहले दिन 12 सेंटर्स पर 1200 लोगों को टीका लगेगा. सभी जगह पहला टीका सफाई कर्मियों को लगेगा. जेपी अस्पताल के सुरक्षाकर्मी हरिदेव को कोरोना का पहला टीका लगेगा. जिन लोगों को टीका लगाया जाना है उन्हें फोन पर मैसेज भेजे गए हैं. मैसेज ना मिलने पर आईडी कार्ड दिखाकर भी टीका लगवाया जा सकता है.
हमीदिया में इन्हें लगेगा टीका
हमीदिया अस्पताल के हाउस कीपिंग स्टाफ से धर्मेंद्र, सुनील और नूर जहान को सबसे पहले लगाया जाएगा. इन लोगों ने कोविड 19 के संक्रमण के दौरान लगातार अपनी सेवाएं दी थीं.उस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहेंगे.