महिला की मौत आपके रौंगटे खड़े कर देगी.
Hoshangabad Viral Video: कानों में हेडफोन लगाकर आ रही महिला को नहीं सुनाई दी ट्रेन की आवाज. CCTV में कैद हुआ दर्दनाक हादसे का फुटेज अब हो रहा वायरल
- News18Hindi
- Last Updated:
January 17, 2021, 10:33 AM IST
डोलरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत यह महिला कल वैक्सीन लगवाने आ रही थी, लेकिन ट्रेन की चपेट में आ गई. महिला ने इयर फोन लगाए थे, जिस वजह से उसे ट्रेन के आने का पता नहीं चला. घटना होशंगाबाद-इटारसी के बीच रसूलिया रेलवे फाटक पर हुई. पुलिसको इयर फोन तो मिल गए, लेकिन मोबाइल नहीं मिला.
जरा सी असावधानी बनी मौत की वजहजानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय एएनएम चंदा सोना सुबह नाइट ड्यूटी करके घर लौट रही थी. उसने अधिकारियों से कहा था कि सुबह वह घर जा रही है, दोपहर में आकर वैक्सीन लगवा लेगी. कान में इयर फोन लगाकर महिला चल दी और होशंगाबाद-इटारसी के बीच का रसूलिया रेलवे फाटक पार करने लगी. उसे जब तक ट्रेन की भनक लगती तब तक इटारसी की ओर जाने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस आ गई और महिला को अपनी चपेट में ले लिया.
रुक ही नहीं रही थी महिला, उधेड़बुन में चली जा रही थी
सीसीटीवी से खुलासा हुआ है कि ट्रेन आने वाली थी जिसके चलते रेलवे क्रॉसिंग का बेरियर गिरा हुआ था. बावजूद महिला झुककर जल़्दबाजी पटरी तरफ बढ़ गई. एक के बाद एक तीन पटरी क्रॉस करते हुए जा रही थी. आखिरी पटरी क्रॉस करने ही वाली थी कि ट्रेन आ गई. वह घबराकर पीछे हटने के बजाय उसी के सामने कूद पड़ी. इससे उसका सिर कटकर अलग हो गया. महिला किसी उधेड़बुन में चली जा रही थी उसने इयर फोन लगा रखा था, इसके बावजूद पुलिस भी चकित है कि यदि इयर फोन लगा था तो ट्रेन का साउंड इतनी तेज होता है कि वह सुनाई दे जाता है. साथ ही चूंकि घटना क्रॉसिंग पर हुई है ऐसे में वहां तो अनिवार्य रूप से ट्रेन का हॉर्न भी बजता है. पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रवीण मालवीय ने कहा कि इयर फोन मिल गया है.